सेना की 23 पैरा और राज्य पुलिस को संयुक्त अभियान में मिली कामयाबी। यारवान के जंगलों में जमीन के अंदर छिपाकर रखा गया था खाने-पीने का सामान।
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले में आतंकियों के एक बड़े ठिकाने को ध्वस्त किया है। राज्य पुलिस और भारतीय सेना के 23 पैरा कमांडों की टुकड़ी ने रविवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आतंकियों के इस ठिकाने का पता लगाया
'माय नेशन' से बात करते हुए एसएसपी शोपियां संदीप चौधरी ने बताया कि खुफिया सूत्रों से मिली सूचना के बाद सेना की 23 पैरा और पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाया।
आतंकियों ने बड़ी ही चालाकी से जमीन के अंदर अपना ठिकाना बना रखा था। यहां खाने का सामान रखा हुआ था। उसे ऊपर से मिट्टी से ढक दिया गया था। बर्फबारी और ठंड के दौरान आतंकियों को राहत सामग्री पहुंचाने की कोशिश में बनाया गया यह आतंकी ठिकाना शोपियां के यारवान के जंगलों में था।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों की ओर से कुछ ऐसे इनपुट मिले हैं जो दर्शाते हैं कि आतंकियों ने कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में ऐसे ठिकाने बना रखे हैं, जो सर्दियों में उनकी मदद कर सकें।
Last Updated Nov 19, 2018, 3:30 PM IST