mynation_hindi

UP विधानसभा की जासूसी कर रहा था हेलीकॉप्टर ? नजारा देख मचा हड़कंप

Published : Sep 12, 2023, 04:25 PM ISTUpdated : Sep 12, 2023, 06:24 PM IST
UP विधानसभा की जासूसी कर रहा था हेलीकॉप्टर  ? नजारा देख मचा हड़कंप

सार

लखनऊ विधानसभा के ऊपर 15 मिनट तक हेलीकाप्टर देख कर राजधानी के लोग सहम गए।  नो फ्लाइंग ज़ोन में हेलीकॉप्टर देख कर लोगों को लगा की कोई आतंकी हमला तो नहीं , बाद में अधिकारीयों ने बताया की बुधवार को विधानसभा में आतंकी हमले को लेकर एक मॉकड्रिल होनी है , ये उसी की रिहारसल है। 

लखनऊ। मंगलवार की दोपहर लखनऊ विधानसभा के ऊपर हेलीकॉप्टर स्लो मोशन में मंडराता हुआ नज़र आया। इतने सेंसिटिव एरिया में हेलीकॉप्टर देखकर आने जाने वाले लोगों की सांस थम गई। सबके दिल दिमाग में वीआईपी इलाके में हेलीकॉप्टर को देख संदेह  उत्पन्न हो गया। लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे। इसी दरमियान विधानसभा की छत पर सेना के कुछ अफसर दिखाई दिए। सड़क पर आने जाने वाले लोग रील्ज़ और वीडियो बनाने लगे। थोड़ी देर बाद हेलीकॉप्टर बीजेपी कार्यालय के ऊपर से उड़कर निकल गया।

विधानसभा के ऊपर हेलीकॉपटर उड़ता देख सहम गए लोग 
हजरतगंज स्थित विधानसभा शहर के सबसे सेंसिटिव इलाकों में आती है जहां चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं, एक तरफ लोक  भवन दूसरी तरफ विधानसभा इन दोनों के बीच में 15 मिनट तक एक हेलीकॉप्टर उड़ता रहा जो सेना का था।नो फ्लाइंग जोन में सेना का हेलीकाफ्टर को मंडराता हुए देख लोगों को लगा कि कहीं कोई आतंकी हमला तो नहीं है। हालांकि, बाद में पता चला कि यह वायुसेना का MI-17 हेलीकॉप्टर था । दरअसल बुधवार को विधानसभा परिसर में आतंकी हमले से सुरक्षा को लेकर एक मॉक ड्रिल होनी है, जिसकी रिहर्सल आज विधानसभा के बाहर हुई।  NSG, यूपी पुलिस के साथ स्पेशल फोर्स लोक भवन और विधानसभा पर आतंकी हमले से सुरक्षा को लेकर बुधवार को करेगी।

 

राजधानी के लोग सुनेंगे बम और गोली की आवाज़ 

सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए ये मॉकड्रिल की जाएगी । इस इंसिडेंट को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है  मॉक ड्रिल बुधवार शाम 4:00 बजे से 8:00 बजे तक चलेगी और मॉक ड्रिल के दौरान बम और गोली का भी प्रयोग होगा जिसकी आवाज आसपास के इलाकों में सुनाई देगी। इस दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव होगा ट्रैफिक रोका जाएगा और डायवर्सन भी होगा।मंगलवार को शाम 7:00 बजे जेसीपी एलओ उपेंद्र अग्रवाल मीडिया सेल कार्यालय पर विधानसभा पर मॉक ड्रिल को लेकर मीडिया को करेंगे ब्रीफ।

ये भी पढ़ें 

ससुराल में टॉर्चर की गईं, गहना बेचा, घर बेचा, आज यूट्यूब चैनल से कर रही हैं लाखों की कमाई...

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण