मुजफ्फरनगर।  फरमानी नाज आज एक सफल यूट्यूबर है लेकिन इस कामयाबी के पीछे एक लंबा संघर्ष है तमाम तरह की ज्यादतियां हैं जिनको बर्दाश्त करते हुए फरमानी ने उन तमाम महिलाओं के लिए एक नजीर कायम की जो मुश्किल वक्त में हौसला हार जाती हैं। माय नेशन हिंदी से फरमानी ने डिटेल में अपनी जर्नी शेयर की।

गाना गाने पर पड़ती थी डांट
फरमानी का जन्म मुजफ्फरपुर के मोहम्मदपुर में हुआ था उनके पिता का नाम आरिफ है जो मजदूरी करते हैं। फरमानी 7 भाई बहन हैं। पिता की कमाई से बच्चों का पेट भरा जा सकता था लेकिन पढ़ाया नहीं जा सकता था इसलिए फरमानी पढ़ाई नहीं कर पाई। फरमानी को बचपन से गाना गाने का शौक था कोई भी काम करते हुए वह गुनगुनाती थी इस बात के लिए अक्सर  अम्मा की  डांट  पड़ती थी और वह चुप हो जाती थी। अम्मा एक ही बात कहतीं थी की लड़कियां चौका बर्तन सीख ले घर के काम सीखने। यह नाचना गाना उनके लिए नहीं है।

ससुराल वालों ने घर में कैद कर दिया
19 साल की उम्र में फरमानी की शादी तय हो गई। फरमानी कहती हैं घर में गरीबी थी इसलिए अम्मा अब्बा चाहते थे लड़कियों की शादी जल्द से जल्द हो जाए। हमारी भी शादी तय हो गई जैसे हर लड़की के दिल में शादी को लेकर एक उमंग रहती है मेरे भी दिल में थी। सोचती थी ससुराल जाऊंगी पति का प्यार मिलेगा ससुराल के लोगों का प्यार मिलेगा लेकिन सारे सपने चूर हो गए। देर से सोना सुबह अगर जल्दी नहीं उठी तो ताने सुनना। घर की पूरी जिम्मेदारी मुझ पर लाद दी गई। मेरा घर से बाहर निकलना बंद हो गया दिन भर घर का काम करना यही जिंदगी हो गई थी। पति को बताती तो वह उल्टा मुझे गाली गलौज करते और मारते पीटते।

 



बच्चे का चेहरा देख ससुराल वालों का बढ़ गया टॉर्चर
फरमानी कहती हैं  मुझे उल्टियां आना शुरू हो गईं और पता चला मैं प्रेग्नेंट हूं। मुझे लगा मेरा बच्चा पैदा हो जाएगा तो पति भी प्यार करेगा और ससुराल वाले भी खुश रहेंगे। प्रेगनेंसी के दौरान भी मैं एक मजदूर की तरह दिन भर घर का काम करती रही, पेट में दर्द होता था उल्टियां आई थी लेकिन ससुराल वालों को मुझ पर तरस नहीं आता था। धीरे-धीरे डिलीवरी की डेट नजदीक आ गई, मैं दिन रात यही दुआ कर रही थी कि मेरा बच्चा सेहतमंद पैदा हो लेकिन बच्चे का चेहरा देख ससुराल वाले और भी सख्त हो गए मेरे बच्चे का नाक और मुंह का छेद एक था । इसके बाद ससुराल वालों की ज्यादतियां और बढ़ गई। मुझे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जाने लगी।


और एक दिन छोड़ दिया ससुराल की दहलीज
फरमानी कहती है मेरे बच्चे के इलाज में डॉक्टर ने दो लाख रुपये बताए थे। ससुराल वाले मुझे परेशान करने लगे कि मैं मायके से पैसा लूं। मेरे मायके में इतना पैसा कहां किसी ने देखा था। शौहर और सास ससुर दिन रात तंग करने लगे और एक दिन मेरे सब्र का बांध टूट गया। मैंने अपना एक महीने का बच्चा गोद में उठाया और मायके लौट गई। मायके में पहले से ही बहुत गरीबी थी । मैंने अपने दो जेवर बेच दिए। लेकिन वह पैसे भी कितने दिन चलते हैं। नौबत ऐसी आ गई की बेटे के दूध के लिए भी पैसे नहीं बचे। जैसे तैसे जिंदगी गुजर रही थी तभी बड़े पापा का बेटा भूरा चिलचिलाती धूप में बारिश की फुहार की तरह शामिल हुआ।


 

ताऊ के बेटे ने दिलाया काम 
फरमानी कहती है एक दिन में गाना गा रही थी मेरे बड़े पापा का बेटा भूरा मेरी आवाज सुन रहा था और उसने कहा एक गाना सुनाओ । मैंने गाना सुनाया तो वो सन्न  रह गया।  वह मुझे राहुल नाम के  एक आदमी के पास ले गया जो लोकल स्टार्स  को प्लेटफार्म देने का काम करते थे। राहुल का यूट्यूब चैनल था, राहुल ने मुझे गाना गाने का ऑफर दिया तो मेरे परिवार ने कहा की बेटी फ्री में गाना नहीं जाएगी इसके बाद राहुल ने मुझे 25000 रुपये महीने देने का वादा किया। मैंने गाना गाना शुरू कर दिया। पहले ही गाने पर 10 मिलियन व्यूज आ गए। मेरी पापुलैरिटी बढ़ रही थी। साल 2020 में कुमार सानू के साथ गाना गाने का ऑफर मिला हालांकि वहां पैसा नहीं मिला था लेकिन इसके बाद मेरे हालात बदल गए।

इंडियन आईडल पहुंची फ़रमानी
साल 2020 में फरमानी ने इंडियन आइडल का ऑडिशन  दिया था। वहां गोल्डन टिकट मिला, गाना गाने का मौका भी मिला लेकिन बेटे की तबीयत ज़्यादा खराब हो गयी जिसके चलते वापस आना पड़ा। बेटे के इलाज में राहुल ने बहुत मदद की। एक एनजीओ  स्माइल फाउंडेशन की मदद से बेटे का इलाज फ्री में करा दिया। अब मेरा पूरा ध्यान अपने गानों पर था। इधर राहुल ने नाज भक्ति, नाज नज्म और नाज म्यूजिक’ के नाम से तीन यूट्यूब चैनल बना लिए।  फ़रमानी के हालात सुधरने लगे, इस वक़्त फ़रमानी के नाम के 9 यूट्यूब चैनल हैं।

शौहर ने दूसरी शादी कर ली
फ़रमानी कहती हैं मुझसे बिना बताए शौहर ने दूसरी शादी कर ली। मेरी प्रसिद्धि हुई तो वो वापिस बुलाने लगा, लेकिन मैं उसके पास नही गयी। फ़रमानी ने आर्थिक स्थिति के बारे में बताया कि आज परिवार के लिए  ज़मीन खरीद ली है,स्टूडियो बना लिया अपना घर बना लिया है।

ये भी पढ़ें

UPPCS-J टॉपर हर्षिता सिंह का Exclusive Interview, 27 लाख की Job-8 गोल्ड मेडल और 68 मेरिट सर्टिफिकेट...