mynation_hindi

अमित शाह को सात साल पहले कैसे था मालूम कि चिदंबरम होंगे गिरफ्तार और क्यों कहा समुंदर हूं लौट के वापस जरूर आऊंगा

Published : Aug 22, 2019, 11:17 AM IST
अमित शाह को सात साल पहले कैसे था मालूम कि चिदंबरम होंगे गिरफ्तार और क्यों कहा समुंदर हूं लौट के वापस जरूर आऊंगा

सार

अभी अमित शाह देश के गृहमंत्री हैं और करीब दस साल पहले चिदंबरम कांग्रेस के शासनकाल में गृह मंत्री थे। उस समय सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर मामले पर उन्होंने अमित शाह पर कार्यवाही की थी और सीबीआई ने 25 जुलाई 2010 को अमित शाह को गिरफ्तार कर जेल में डाला था। अमित शाह को दो साल तक गुजरात में प्रवेश के लिए प्रतिबंध भी लगा था उन्होंने 2010 में गिरफ्तार करने के बाद गुजरात से बाहर भेजा गया था। 

नई दिल्ली। क्या केन्द्रीय गृहमंत्री अमित को दस साल पहले मालूम था कि एक दिन कांग्रेस के नेता पी चिदंबरम को गिरफ्तार किया जाएगा। क्योंकि अमित शाह ने दस साल पहले गुजरात लौटने के बाद एक शेर कहा था। जिससे इस बात की तस्दीक होती है कि अमित शाह ये अच्छी तरह से जानते थे कि जिस तरह पी चिदंबरम ने सीबीआई का दुरुपयोग कर उन्हें गुजरात से दो साल के लिए बाहर रहने के लिए मजबूत कर दिया था वहीं सीबीआई कभी उन्हें गिरफ्तार करेगी।

अभी अमित शाह देश के गृहमंत्री हैं और करीब दस साल पहले चिदंबरम कांग्रेस के शासनकाल में गृह मंत्री थे। उस समय सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर मामले पर उन्होंने अमित शाह पर कार्यवाही की थी और सीबीआई ने 25 जुलाई 2010 को अमित शाह को गिरफ्तार कर जेल में डाला था।

अमित शाह को दो साल तक गुजरात में प्रवेश के लिए प्रतिबंध भी लगा था उन्होंने 2010 में गिरफ्तार करने के बाद गुजरात से बाहर भेजा गया था। लेकिन जब 2012 में अमित शाह गुजरात पहुंते तो उन्होंने एक शेर कहा था ‘मेरा पानी उतरते देख, किनारे पर घर मत बना लेना मैं समुन्दर हूँ, लौट कर जरूर आऊंगा’।

फिलहाल कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई की गिरफ्त में है। कल रात उन्हें गिरफ्तार कर सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया और रात भर सीबीआई उनसे पूछताछ करती रही। अगर अतीत में प्रकाश डाले तों तकरीबन दस साल पहले ही ऐसा नजारा था। सीबीआई चिदंबरम की लिखी पटकथा के आधा पर चल रही थी।

लेकिन अब समय बदल गया है। तब अमित शाह सीबीआई की कस्टडी में थे और उन्हें गुजरात से तड़ीपार कर दिया गया था वहीं अब पी चिदंबरम सीबीआई की गिरफ्त में हैं। गौरतलब है कि चिदंबरम 29 नवंबर, 2008 से 31 जुलाई 2012 तक देश के गृह मंत्री थे। 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण