आसिफा ने कहा इमरान खान सेना और पुलिस के साथ मिलकर विपक्षी दलों के नेताओं का दमन कर रही है। ताकि वह लंबे अरसे तक सत्ता में रह सके। इसके लिए सेना इमरान खान सरकार का साथ दे रही है।
नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सेना की मदद से अपने देश में विपक्षी दलों के नेताओं का दमन में लगे हुए। इमरान की सरकार आते ही पूर्व नवाज शरीफ, उनकी बेटी और बहन जेल में तो पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी भी जेल में सजा काट रहे हैं। अब जरदारी की बेटी आसिफा भुट्टो ने आरोप लगाया कि जब वह अपने पिता से मिलने अस्पताल गईं तो पुलिस ने उनके साथ मारपीट की। आसिफा ने कहा इमरान खान सेना और पुलिस के साथ मिलकर विपक्षी दलों के नेताओं का दमन कर रही है। ताकि वह लंबे अरसे तक सत्ता में रह सके। इसके लिए सेना इमरान खान सरकार का साथ दे रही है।
आसिफा ने कहा कि उन्हें उनके पिता से नहीं मिलने दिया गया। जेल में बंद जरदारी को दो दिन पहले मेडिकल जांच के लिये अडियाला जेल से पाकिस्तान आयुर्विज्ञान संस्थान (पीआईएमएस) में भर्ती कराया गया। आसिफा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है वह अपने पिता से मिलने के लिए अस्पताल गई थी और सीढ़ियों और लिफ्ट के पास पहुंची। वहीं पर पिता का इंतजार कर रही थी वह वह आए तो पुलिस ने मुझे नहीं मिलने दिया पुलिस ने मुझे रोका, धक्का दिया और मारपीट भी की।
इसके बाद जरदारी को वापस जेल भेज दिया गया। पिछले दिनों जरदारी के बेटे और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने अपने पिता को जेल में चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने की इमरान खान सरकार से मांग की थी। जिसे इमरान सरकार ने ठुकरा दिया था। आसिफा से पहले नवाज शरीफ की बेटी भी मरियम नवाज भी कुछ इसी तरह के आरोप लगा चुकी है। नवाज शरीफ मरीयम नवाज दोनों फिलहाल जेल में बंद हैं। वहीं जरदारी की बहन भी जेल में है। सभी विपक्षी दलों के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगा हुआ है। नवाज शरीफ का नाम तो पनामा पेपर में भी आ चुका है।