आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से सबके दिलों पर छाने वाली जायरा वसीम ने चार महीनें फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। इसके लिए जायरा ने तर्क दिए थे कि वह इस्लाम से भटक गई है और अब इस्लाम की राह पर चलना चाहती है।
नई दिल्ली। चार महीने पहले इस्लाम से भटकने की दुहाई देकर फिल्मों से अलविदा कहने वाली दंगल गर्ल जायरा वसीम एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार जायरा अपने फोटोशूट की वजह से मीडिया की सुर्खियां बनी हुई हैं। सोशल मीडिया में जायरा को लेकर कई तरह के कमेंट कि जा रहे हैं। कोई कह रहा है कि ये सब ड्रामा था तो कोई उसे धर्म के नाम ब्लैकमेलर तो कोई ड्रामेबाज बता रहा है।
आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से सबके दिलों पर छाने वाली जायरा वसीम ने चार महीनें फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। इसके लिए जायरा ने तर्क दिए थे कि वह इस्लाम से भटक गई है और अब इस्लाम की राह पर चलना चाहती है। असल में फिल्म इंडस्ट्रीज में आने के बाद से ही जायरा और उसके परिवार को धमकी मिलनी शुरू हो गई थी।
जिसके बाद उसने फिल्म से अलविदा कहा था। हालांकि इसके लिए उस वक्त फिल्म इंडस्ट्रीज के लोगों ने सलाह दी थी वह इतनी जल्दी फैसला न ले। लेकिन जायरा ने कहा कि अब उसे फिल्मों में काम नहीं करना है और वह इस्लाम की राह पर चल कर उसकी सेवा करना चाहती है। हालांकि जायरा के फैसले को मुस्लिम कट्टपंथियों ने काफी अच्छा बताया था।
अब प्रियंका चोपड़ा ने जायरा के साथ रिलीज होने वाली फिल्म द स्काई इज पिंक से पहले कराए जाने वाले फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया में पोस्ट की है। जिसमें जायरा वसीम भी दिखाई दे रही है। अब जायरा को लेकर सोशल मीडिया में लोग भड़के हुए हैं। क्योंकि उनका कहना है जब फिल्म इंडस्ट्रीज में आगे काम नहीं करना है तो फोटो शूट क्यों किया जा रहा है।
हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि तीन महीने पहले हो सकता है कि जायरा ने द स्काई इज पिंक के लिए पब्लिसिटी स्टंट के तहत ये फैसला किया हो और अब वह फिर से फिल्मों सक्रिय होना चाह रही हो। गौरतलब है कि दें कि फिल्म ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर द स्काई इज पिंक की तस्वीरें शेयर की हैं। इस फोटोशूट के साथ ही प्रियंका ने लिखा है कि वह टोरंटो इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए रवाना हो रही हैं और 13 सिंतबर को फिल्म की बाकी टीम वहां पर मौजूद रहेगी।