Israel-Hamas War in Hindi: इजरायल-हमास के बीच जारी जंग में 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। बीते दिनों हमास आतंकी एक जर्मन महिला के शव के साथ बर्बरता कर रहे थे इसी बीच उस महिला ने परिवारवालों ने दावा किया है, वह जिंदा है और हमास के अस्पताल में जिंदगी-मौत की लड़ाई रह रही है।
नेशनल डेस्क। 7 अक्टूबर वो दिन जब इजरायल (israel news) में जश्न का माहौल था। लोग परिवार संग छुट्टी मना रहे थे, पार्टी कर रहे थे। तभी अचानक से 5000 से ज्यादा रॉकेट इजारयल के अलग-अलग इलाकों में गिरते हैं। हर कोई सोच रहा था कि आखिर हुआ क्या है। उधर फिलीस्तीन आतंकी समूह गाजा पट्टी से लगे इजरायल के इलाकों में घुसे और लोगों के साथ बर्बरता की। बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें हमास आतंकी एक जर्मन महिला के शव को इजायरली (israel palestine latest update ) महिला सैनिक का शव समझ बर्बरता कर रहे थे। उन्होंने शव को अर्धनग्न कर दिया और उसके पर बैठे थे। जिसने दुनिया भर को हिला दिया। महिला की पहचान जर्मनी की टैटू आर्टिस्ट के तौर पर हुई थी हालांकि अब इस मामले में ट्विस्ट आ गया है।
जिंदा है शानी लौक (Shani Louk)
हमास आतंकियों की बर्बरता का शिकार हुई जर्मन टैटू आर्टिस्ट शानी लौक (Shani Louk) की मां ने बड़ी जानकारी दी है। उनका कहना है,(palestine news in hindi) उनकी बेटी जिंदा है। गाजा पट्टी में रहने वाले एक फैमिली फ्रेंड ने उन्हें ये जानकारी दी है वह हमास के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई रही है। Shani Louk के सिर पर गंभीर चोटें हैं। हर एक सेकंड महत्वपूर्ण हैं।
Mother of missing Shani Louk says she's been told she's ALIVE: Tattoo artist paraded on back of Hamas truck after Nova festival massacre 'is critically ill in Gaza hospital'
Shani Louk was at musical festival for peace when she was captured by Hamas.
Videos showed her lifeless… pic.twitter.com/2Q3UjZNhHZ
जर्मनी सरकार से मदद की गुहार
Shani Louk की मां ने जर्मनी सरकार से परिवार की मदद करने और बेटी को वापस लाने (hamas israel conflict ) की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि, Shani Louk जिंदगी-मौत के बीच जूझ रही है वह बस सरकार से अपील करती हैं कि उनकी बेटी को जल्द से जल्द वापस लाया जा सके। गौरतलब है, हमास ने इजरायल पर पहले हमला किया था। जिसके बाद इजारायल ने (israel war news) हमास का नामोनिशान मिटाने की कसम खाई है। इजायरली सैनिकों ने गाजा पट्टी के ज्यादातर इलाकों को नष्ट कर दिया है और अपने नियंत्रण में ले लिया है। बता दें, इस युद्ध में अभी तक 1200 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं।
ये भी पढ़ें- 2021 से शुरू हुई इजरायल पर हमले की पटकथा, 5 प्वाइंट में समझें टाइमलाइन