mynation_hindi

करुणानिधि की हालत नाजुक, अगले 24 घंटे अहम, अस्पताल के बाहर समर्थकों का जमावड़ा

Published : Aug 07, 2018, 08:44 AM IST
करुणानिधि की हालत नाजुक, अगले 24 घंटे अहम, अस्पताल के बाहर समर्थकों का जमावड़ा

सार

चेन्नई के कावेरी अस्पताल में पिछले दस दिन से भर्ती डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि के स्वास्थ्य में फिर से गिरावट आ गई है। उनकी हालत नाजुक बताई गई है और डॉक्टर पल-पल उनकी निगरानी में लगे हैं। करुणानिधि के लिए अगले 24 घंटे बेहद महत्वपूर्ण हैं।  

करुणानिधि मेडीकल सपोर्ट पर हैं। डाक्टरों के लिए उनके शरीर के महत्वपूर्ण अंगों की कार्यक्षमता को बनाए रखना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। अगले कुछ घंटे उनके स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण होंगे। उधर, अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में पार्टी समर्थक इकट्ठे हो गए। कुछ को रोते हुए भी देखे गए।


कावेरी अस्पताल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉक्टर अरविंदन सेल्वाराज की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 94 साल के पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है और वह मेडिकल सपोर्ट पर हैं। ये जरूरी है कि अगले 24 घंटों में उनके स्वास्थ्य में सुधार हो।


सोमवार को पहली बार करुणानिधि की पत्नी दयालु अम्मा उन्हें देखने अस्पताल पहुंचीं। उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित दयालु व्हील चेयर पर अस्पताल पहुंचीं थी। पीसीसी चीफ भी अस्पताल पहुंचे और द्रमुक अध्यक्ष के परिजनों से बात करने के बाद बताया कि सोमवार सुबह करुणानिधि की हालत में थोड़ी गिरावट आई थी। करुणानिधि के बेटी कनिमोझी भी उनसे मिलने अस्पताल पहुंची थीं।


करुणानिधि को ब्लड प्रेशर की समस्या के चलते 28 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि उस दिक्कत पर डाक्टरों ने पार पा लिया, लेकिन स्वास्थ्य में गिरावट के कारण वह अभी तक अस्पताल में हैं। तब से वह लगातार डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
 

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
अटल बिहारी वाजपेयी के यादगार भाषण जो बार-बार सुने जाएंगे