करुणानिधि की हालत नाजुक, अगले 24 घंटे अहम, अस्पताल के बाहर समर्थकों का जमावड़ा

By Team MynationFirst Published Aug 7, 2018, 8:44 AM IST
Highlights

चेन्नई के कावेरी अस्पताल में पिछले दस दिन से भर्ती डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि के स्वास्थ्य में फिर से गिरावट आ गई है। उनकी हालत नाजुक बताई गई है और डॉक्टर पल-पल उनकी निगरानी में लगे हैं। करुणानिधि के लिए अगले 24 घंटे बेहद महत्वपूर्ण हैं।
 

करुणानिधि मेडीकल सपोर्ट पर हैं। डाक्टरों के लिए उनके शरीर के महत्वपूर्ण अंगों की कार्यक्षमता को बनाए रखना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। अगले कुछ घंटे उनके स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण होंगे। उधर, अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में पार्टी समर्थक इकट्ठे हो गए। कुछ को रोते हुए भी देखे गए।


कावेरी अस्पताल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉक्टर अरविंदन सेल्वाराज की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 94 साल के पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है और वह मेडिकल सपोर्ट पर हैं। ये जरूरी है कि अगले 24 घंटों में उनके स्वास्थ्य में सुधार हो।


सोमवार को पहली बार करुणानिधि की पत्नी दयालु अम्मा उन्हें देखने अस्पताल पहुंचीं। उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित दयालु व्हील चेयर पर अस्पताल पहुंचीं थी। पीसीसी चीफ भी अस्पताल पहुंचे और द्रमुक अध्यक्ष के परिजनों से बात करने के बाद बताया कि सोमवार सुबह करुणानिधि की हालत में थोड़ी गिरावट आई थी। करुणानिधि के बेटी कनिमोझी भी उनसे मिलने अस्पताल पहुंची थीं।

DMK leader Kanimozhi meets people gathered outside Chennai's Kauvery hospital where her father and former Tamil Nadu CM M Karunanidhi is undergoing treatment. The hospital stated a decline in his medical condition yesterday. pic.twitter.com/l87nQ0PwJf

— ANI (@ANI)


करुणानिधि को ब्लड प्रेशर की समस्या के चलते 28 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि उस दिक्कत पर डाक्टरों ने पार पा लिया, लेकिन स्वास्थ्य में गिरावट के कारण वह अभी तक अस्पताल में हैं। तब से वह लगातार डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
 

click me!