Nipah Virus: देश में कोराना वायरस के बाद अब निपाह वायरस के रूप में नया संकट आ चुका है। केरल में इसकी खूब चर्चा है। केरल में निपाह वायरस का संक्रमण इतना बढ़ा है कि सभी स्कूल-कॉलेज 24 सितम्बर तक बंद करने के आदेश दिए हैं।
कोझिकोड। देश में कोराना वायरस के बाद अब निपाह वायरस के रूप में नया संकट आ चुका है। केरल में इसकी खूब चर्चा है। केरल में निपाह वायरस का संक्रमण इतना बढ़ा है कि सभी स्कूल-कॉलेज 24 सितम्बर तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं। इस दौरान सभी एजूकेशन इंस्टीट्यूट की कक्षाएं आनलाइन चलेंगी। ट्यूशन सेंटर को भी इसमें शामिल किया गया है।
निपाह वायरस से अन्य जिलों में 29 संक्रमित
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, एजूकेशनल इंस्टीट्यूट पूरे सप्ताह बंद रहेंगे। सभी इंस्टीट्यूट आनलाइन कक्षाएं चलाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज का कहना है कि वर्तमान में इंफेक्टेड लोगों की संपर्क सूची में 1080 लोग शामिल हैं, इसमें 130 नये नाम भी जुड़े हैं। उनमें स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या 327 है। अन्य जिलों में भी निपाह वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा सामने आया है। ऐसे 29 संक्रमित चिन्हित किए गए हैं। उनमें मलप्पुरम से 22, कन्नूर और त्रिशूर से तीन-तीन और वायनाड से एक व्यक्ति शामिल है।
निपाह वायरस का संक्रमण रोकने के लिए किए जा रहे उपाय
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने निपाह वायरस से इन्फेक्टेड लोगों की लिस्ट में और नाम बढ़ने की भी आशंका जताई है। इसकी वजह भी साफ है, जिस व्यक्ति की अगस्त में मौत हुई थी। जांच में वह पॉजिटिव पाया गया था। निपाह वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन इंतजाम कर रहा है। सभी अस्पतालों में संक्रमण नियंत्रण प्रोटोकॉल लागू करने के आदेश दिए गए हैं। सभी हॉस्टिपल एक मेडिकल बोर्ड भी बनाएंगे। ताकि निपाह वायरस के संक्रमण को कंट्रोल किया जा सके।