रसोई गैस के बाद कामर्शियल सिलेंडर के दाम घटें, जानें महानगरों में अब क्या है रेट?

By Rajkumar UpadhyayaFirst Published Sep 1, 2023, 2:05 PM IST
Highlights

Commercial LPG Gas Cylinder Price Cut: मोदी सरकार ने रसोई गैस के बाद अब कामर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 158 रुपये की कमी की है। घटी हुई कीमतें आज यानी 1 सितम्बर 2023 से लागू भी हो गई है। घटी हुई कीमतों के मुताबिक अब दिल्ली में 19 किग्रा के कामर्शियल सिलेंडर 1522 रुपये में मिलेंगे।

Commercial LPG Gas Cylinder Price Cut: मोदी सरकार ने रसोई गैस के बाद अब कामर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 158 रुपये की कमी की है। घटी हुई कीमतें आज यानी 1 सितम्बर 2023 से लागू भी हो गई है। घटी हुई कीमतों के मुताबिक अब दिल्ली में 19 किग्रा के कामर्शियल सिलेंडर 1522 रुपये में मिलेंगे। बीते दिनों सरकार ने रसोई गैस 200 रुपये सस्ती की थी।

अब कितने में मिलेगा कामर्शियल गैस सिलेंडर

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कम्पनियों के अनुसार, अब 19 किग्रा के कमर्शियल एलपीजी ​गैस सिलेंडर एलपीजी कस्टमर को नई दिल्ली में 1522 रुपये में मिलेंगे। कोलकाता में इसकी प्राइस 1636 रुपये, मुंबई में 1482 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं चेन्नई में 19​ किग्रा का एलपीजी सिलेंडर 1695 रुपये में आएगा।

रक्षाबंधन के पहले महिलाओं को दिया था ये तोहफा

दरअसल, मोदी सरकार ने रक्षाबंधन पर्व के ठीक एक दिन पहले रसोई गैस की कीमत में 200 रुपये की कमी ​की थी, जबकि उज्जवला योजना के तहत घरेलू गैस सिलेंडर पाए लोगों के लिए 400 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की थी और अब कामर्शियल सिलेंडर के दामों में कटौती को चुनाव से पहले सरकार का बड़ा मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है।

हर महीने की एक तारीख को कीमतों में बदलाव

वैसे देखा जाए तो घरेलू और व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमत में हर महीने की पहली तारीख को बदलाव होता है। अगस्त के महीने में कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 99.75 रुपये घटी थी, जबकि जुलाई में 7 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ोत्तरी हुई थी। मई और जून के महीने में लगातार दो बार सिलेंडर की कीमत घटी। मई में कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 172 रुपये और जून में 83 रुपये की कमी की गई थी। अप्रैल के महीने में भी कामर्शियल सिलेंडर की दरों में 91.50 रुपये की कटौती की गई थी। 

होटल इंडस्‍ट्री को मिलेगा फायदा

कामर्शियल सिलेंडर के दामों में कटौती का सबसे ज्यादा फायदा रेस्टोरेंट और होटल इंडस्ट्री को मिलेगा। उनकी लागत में कमी आएगी। मौजूदा वर्ष के मार्च महीने में भी कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 350.50 रुपये कम की गई थी, जबकि घरेलू रसोई गैस की कीमत 50 रुपये बढ़ाई गई थी।

कमर्शियल सिलेंडर की कीमत बड़े शहरों में 

  • दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 1522.50 रुपये।
  • कोलकता में 1,636 रुपये।
  • मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1,482 रुपये।
  • चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर1,695 रुपये।

महानगरों में घरेलू गैस सिलेंडर की क्या हैं कीमतें

  • नई दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर 903 रुपये। 
  • कोलकाता में 929 रुपये। 
  • मुंबई में रसोई गैस 902.50 रुपये।
  • चेन्नई में घरेलू गैस 918.50 रुपये।

ये भी पढें-1st अटेम्पट में UPPCS-J टॉपर बने प्रयागराज के शिशिर यादव, इंटरव्यू में ये जवाब देकर हासिल की 2nd रैंक

click me!