साल की आखिरी तक देश के पांच राज्यों में चुनाव है। इसे देखते हुए कांग्रेस और भाजपा दोनों एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। इसी बीच भाजपा ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है।
नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव 2024 की रणभेरी बज चुकी है। सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी से लेकर सभी विपक्षी दल सियासत के समीकरणों की गणित लगाने में लगे हुए हैं, हालांकि उससे पहले देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। राजनीतिक पार्टियों के पास 3 से 4 महीने का वक्त बाकी है। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है और तैयारियां शुरू कर दी है इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी। एमपी में 39 और छत्तीसगढ़ में 21 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है।
बीजेपी आलाकमान की सहमति से नाम हुए फाइनल
गौरतलब है कि बुधवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल करने के लिए दिल्ली में बैठक की। इस बैठक में दोनों राज्यों के चुनाव के अलावा कई अहम मुद्दों पर भी बातचीत की गई।वही राजस्थान में बीजेपी की चुनावी टीम का ऐलान हुआ इसके साथ ही एमपी और छत्तीसगढ़ में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की गई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा समेत तमाम नेता शामिल हुए।
भूपेश बघेल को टक्कर देने के लिए रिश्तेदार को दिया टिकट
छत्तीसगढ़ में बीजेपी चुनाव जीतने के लिए पाटन सीट से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हराने के लिए उनके रिश्तेदार विजय बघेल को मैदान में उतारा है। उधर मध्य प्रदेश में भोपाल मध्य से हारे हुए प्रत्याशी ध्रुव नारायण सिंह और भोपाल उत्तर से महापौर रह चुके आलोक शर्मा को टिकट मिला है। जबकि इंदौर के गांव से मधु वर्मा को मैदान में उतारा गया है। भिंड के गोहद से लाल सिंह आर को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
ये भी पढ़ें- Loksabha Election 2024 : दिल्ली में कांग्रेस का अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान, 'INDIA' गठबंधन में पड़ी रार ?