2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को कड़ी टक्कर देने के लिए 26 विपक्षी दल एक साथ लामबंद हो चुके हैं।हालांकि इसी बीच राजधानी दिल्ली में इस गठबंधन में चुनाव से पहले दरार पड़ती नजर आ रही है बता दे कांग्रेस ने राजधानी की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने ऐलान किया है।
नेशनल डेस्क। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को कड़ी टक्कर देने के लिए 26 विपक्षी दल एक साथ लामबंद हो चुके हैं और इन दलों ने अपने गठबंधन को I.N.D.I.A नाम दिया है। विपक्ष लगातार शक्ति प्रदर्शन कर रहा है हालांकि इसी बीच राजधानी दिल्ली में इस गठबंधन में चुनाव से पहले दरार पड़ती नजर आ रही है। बता दें. कांग्रेस ने राजधानी की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने ऐलान किया है।
कांग्रेस आलाकमान के साथ नेताओं की बैठक
गौरतलब है कि दिल्ली में कांग्रेस नेतृत्व की एक अहम बैठक हुई। जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,राहुल गांधी समेत वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बैठक में मौजूद कई नेताओं ने यह स्पष्ट कहा है की फैसला लिया गया है कि कांग्रेस दिल्ली की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। साथ ही यह भी कहा जा रहा है की बैठक में आम आदमी पार्टी या फिर गठबंधन की कोई चर्चा नहीं हुई।
कांग्रेस के इस बयान पर सौरभ भारद्वाज ने दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस कि घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज का बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि हमारा केंद्रीय नेतृत्व इस बारे में चर्चा करेगा और निर्णय लेगा। हमारे राजनीतिक मामलों की समिति और I.N.D.I.A गठबंधन बैठक करेंगे और इस बारे में चर्चा करेंगे।
कांग्रेस के फैसले पर बीजेपी का निशाना
इससे इतर इतर, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा। ट्वीट कर कहा कि अब कांग्रेस दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कर रही है इससे साफ है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कांग्रेस के पैरों से दरी खींच ली है। 'घमंडिया गठबंधन' की तरफ से यह भी पहला रुझान है आने वाले दिनों में यूपी में कांग्रेस को सपा, बंगाल में टीएमसी बिहार में आरजेडी जेडीयू के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। उन्होंने आगे लिखा कि कांग्रेस को या तो अकेले चुनाव लड़ना होगा या फिर किसी गठबंधन में तीसरे दर्जे की पार्टी रहकर पूरे देश में 100 सीटें भी लड़ने को मिल पाना मुश्किल है। अब साफ हो रहा है 'घमंडिया गठबंधन' केवल सदन में गतिरोध पैदा कर कामकाज रोकने की गलत नियत और दिखावे के लिए बना था यह गठबंधन ही 2024 तक नहीं टिकेगा।
Last Updated Aug 16, 2023, 7:02 PM IST