लोकसभा चुनाव से पहले अभिनेत्री कंगना रनौत का पीएम मोदी पर बड़ा बयान...

Published : Jul 30, 2018, 12:16 PM IST
लोकसभा चुनाव से पहले अभिनेत्री कंगना  रनौत का पीएम मोदी पर बड़ा बयान...

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन के संघर्ष पर बनी फिल्म 'चलो जीते हैं' की स्क्रीनिंग में पहुंची कंगना रनौत। मंगेश हदावले के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पीएम मोदी के बचपन के संघर्ष को देखने के बाद कंगना ने कहा, नरेंद्र मोदी लोकतंत्र के सबसे योग्य उम्मीदवार और सही राजनेता है। 

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रनौत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई बार प्रशंसा कर चुकी हैं। इस बार उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी का खुलकर समर्थन किया है।     

मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान कंगना ने कहा, नरेंद्र मोदी लोकतंत्र के सबसे योग्य उम्मीदवार और सही राजनेता है। वह इस पद अपने माता-पिता की वजह से नहीं हैं, बल्कि यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कठिन मेहनत की है। वह सही मायने में लोकतंत्र के नेता हैं। हमने उन्हें अपने नेता और प्रधानमंत्री के रूप में चुना है। यह उनसे छीना नहीं जा सकता। ऐसे में बतौर पीएम उन पर संदेह की कोई गुंजाइश ही नहीं बनती है।

जब उनसे पूछा गया कि क्या 2019 के लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी को फिर मौका मिलना चाहिए, कंगना ने कहा, निश्चित रूप से उन्हें अगले साल फिर से सत्ता में आना चाहिए, क्योंकि 5 साल का समय देश को गड्ढे से बाहर निकालकर विकास की राह पर ले जाने के लिए पर्याप्त नहीं होता है।

कंगना रनौत प्रधानमंत्री मोदी के बचपन के संघर्ष पर बनी फिल्म 'चलो जीते हैं' की स्क्रीनिंग में पहुंचे थीं। मंगेश हदावले ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। बॉलीवुड की क्वीन कंगना ने कहा, फिल्म को काफी खूबसूरती से बनाया गया हैं। इसमें दिखाया गया है कि कैसे नरेंद्र मोदी विषम परिस्थितियों के बाद भी बचपन से ही संघर्ष करते रहे हैं। मगर मुझे ऐसा महसूस होता है कि यह फिल्म उनके बारे में नहीं है, बल्कि हम सबके बारे में है कि कैसे ऊपर उठने के लिए समाज को एक साथ आने की जरूरत है। यह फिल्म उनके जीवन का महज एक छोटा हिस्सा है।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली