mynation_hindi

मुस्लिम लड़कियों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा...

Published : Jul 22, 2018, 06:01 PM IST
मुस्लिम लड़कियों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा...

सार

बेगम हजरत महल नेशनल स्कॉलरशिप योजना के तहत दी जाने वाली छात्रवृत्ति 15% बढ़ाई।  जागरूकता फैलाने के लिए आक्रामक अभियान शुरू करने का भी फैसला

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखने वाली स्कूली छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति को 15% बढ़ाने का फैसला किया है। 

मंत्रालय के तहत आने वाले मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन (एमएईएफ) ने इसके लिए बजट बढ़ाएगा। इसका लाभ बेगम हजरत महल नेशनल स्कॉलरशिप योजना के तहत आने वाली स्कूली छात्राओं को मिलेगा। फाउंडेशन ने इस योजना के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए आक्रामक अभियान शुरू करने का भी फैसला किया है। 

वर्ष 2017-18 के दौरान करीब 1,15,000 लड़कियों को इस योजना के तहत स्कॉलरशिप दी गई। इसके लिए 78 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। 

एमएईएफ के सचिव रिजवानुर रहमान ने कहा, 'इस साल हम 90 करोड़ रुपये के बजट की योजना बना रहे हैं। हमने इसके लिए मंत्रालय को भी सूचित कर दिया है।'

एमएईएफ के सचिव ने कहा, 'अभी इस योजना को लेकर जागरुकता  बढ़ाने की आवश्यकता है। हम जागरुकता बढ़ाने के लिए एक आक्रामक अभियान शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं।'

रहमान ने कहा कि मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन देशभर में करीब 300 गरीब नवाज कौशल विकास केंद्र चलाता है। इस योजना के तहत, नौंवी-दसवीं की छात्रा को 5,000 रुपये और 11वीं-12वीं की छात्रा को 6,000 रुपये प्रति वर्ष का वजीफा दिया जाएगा।  

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी 2025: सूरत के देसाई परिवार ने द्वारकाधीश सहित 24 मंदिरों को भेंट की भव्य वाघा सजावट
जन्माष्टमी 2025: सूरत के देसाई परिवार ने द्वारकाधीश सहित 24 मंदिरों को भेंट की भव्य वाघा सजावट
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण