मसूरी आए थे छुट्टी मनाने, होटल के पंखे से लटककर दे दी जान

By Team MyNationFirst Published Aug 22, 2019, 11:30 AM IST
Highlights

दिल्ली निवासी एक पर्यटक ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पर्यटक की अपनी पत्नी से विवाद हुआ था और इसके बाद उनसे आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

देहरादून। मसूरी के कैमल बैक रोड स्थित एक होटल में दिल्ली निवासी एक पर्यटक ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पर्यटक की अपनी पत्नी से विवाद हुआ था और इसके बाद उनसे आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली निवासी श्याम 34 वर्ष पुत्र अतर सिंह अपनी पत्नी, बच्चों और रिश्तेदारों के साथ छुट्टी मनाने के लिए मसूरी आया था और वह वह कैमल बैक रोड स्थित एक होटल में रूका हुआ था। उन लोगों ने सोमवार को होटल में एंट्री की और मंगलवार को परिवार के लोग कैम्पटी घूमने गए।

इसके बाद वह होटल में लौटे जहां सभी ने खाना खाया और इसी दौरान श्याम ने बहुत शराब पी। इसके बाद उनका अपनी पत्नी ज्योति से झगड़ा हो गया। हालांकि दोनों को झगड़ता देख दोनों बच्चे चिल्लाने शुरू किया तो अन्य रिश्तेदारों ने मिलकर दोनों के बीच का विवाद खत्म कराकर दोनों को शांत कराया।

हालांकि दोनों के झगड़े के बाद होटल प्रबंधन ने दोनों से कमरा खाली करने को कहा तो उन्होंने सुबह कमरा खाली करने की बात कही। सुबह होटल से चेक आउट के दौरान श्याम का कमरा अंदर से बंद था। काफी देर उसका दरवाजा खटखटाया तो कोई आवाज नहीं आयी। इसके बाद देखा तो श्याम पंखे से लटका मिला। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।

पुलिस को पूछताछ में श्याम की पत्नी ने बताया कि वह हमेशा शराब पीकर उसकी पिटाई करता था। दोनों के बीच झगड़ा रोज होता था। ज्योति ने बताया कि रात में श्याम से झगड़ा होने के बाद श्याम ने साढ़े ग्यारह बजे मैसेज किया कि वह बच्चों को कमरे में भेज दे वरना आत्महत्या कर लेगा।

उसके बाद वह श्याम के कमरे में जाने लगी तो भाई दीपक ने ही रोका कि यह रोज का ड्रामा है वह हमेशा ऐसा ही करता है। पुलिस के मुताबिक युवक पंखे से लटका था। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। मृतक युवक के साथ दीपक और उसका परिवार, शिवकांत और परिवार के 11 सदस्य मसूरी घूमने आए थे।

click me!