mynation_hindi

जेएनयू ने लिया ऐसा फैसला जानकर आप को विश्वास नहीं होगा

dhananjay Rai |  
Published : Sep 09, 2018, 12:09 AM IST
जेएनयू ने लिया ऐसा फैसला जानकर आप को विश्वास नहीं होगा

सार

जेएनयू में 2019-20 सेशन से मैनेजमेंट स्कूल शुरू होने वाला है। पहले इसका नाम ‘स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ऐंड आंत्रप्रिन्योरशिप’ तय किया गया था लेकिन अब इसकी जगह इसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा। 

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजली देते हुए अपने सबसे नए स्कूल का नाम ‘अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ऐंड आंत्रप्रिन्योरशिप’ रखने का फैसला किया है। 

जेएनयू में 2019-20 सेशन से मैनेजमेंट स्कूल शुरू होने वाला है। पहले इसका नाम ‘स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ऐंड आंत्रप्रिन्योरशिप’ तय किया गया था लेकिन अब इसकी जगह इसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा। 

अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने का फैसला जेएनयू की एग्जिक्यूटिव काउंसिल की मीटिंग में यह तय किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर देशभर के कई संगठनों ने अपने संस्थाओं के नाम वाजपेयी के नाम पर रखकर उन्हे श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 

इसी क्रम में जेएनयू की 275वीं कार्यकारी समिति ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योशिप का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंतरप्रेन्योशिप रखने का प्रस्ताव पेश किया गया जिसे मंजूरी मिल गई।

जेएनयू की 275वीं कार्यकारी समिति की बैठक में इस बात पर भी फैसला लिया गया कि सभी रेगुलर स्टाफ के लिए उपस्थिति अनिवार्य होगी। साथ ही इस बैठक में यह भी फैसला लिया कि मानव संसाधन मंत्रालय (एचआरडी) की नई फंडिंग स्कीम के तहत 'हायर एजुकेशन फंडिंग एजेंसी' से फंडिंग के लिए अप्लाई किया जाएगा।
 

PREV

Recommended Stories

अटल बिहारी वाजपेयी के यादगार भाषण जो बार-बार सुने जाएंगे
अटल बिहारी वाजपेयी के यादगार भाषण जो बार-बार सुने जाएंगे
मराठा आरक्षण विधेयक सर्वसम्मति से पास: शिक्षा और सरकारी नौकरियों में मिलेगा 10 प्रतिशत आरक्षण
मराठा आरक्षण विधेयक सर्वसम्मति से पास: शिक्षा और सरकारी नौकरियों में मिलेगा 10 प्रतिशत आरक्षण