mynation_hindi

मतदान से पहले छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने किए 6 ब्लास्ट, एएसआई शहीद

Published : Nov 11, 2018, 03:47 PM IST
मतदान से पहले छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने किए 6 ब्लास्ट, एएसआई शहीद

सार

रविवार सुबह कोयलीबेड़ा इलाके में गश्त के लिए निकले बीएसएफ के दल को निशाना बनाते हुए नक्सलियों ने एक के बाद एक 6 ब्लास्ट किए।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से 24 घंटे पहले नक्सलियों ने सिलसिलेवार धमाके किए हैं। कोयली बेडा में गट्टकल और गोम गांव के बीच नक्सलियों ने 6 आईईडी ब्लास्ट किए। इसमें बीएसएफ का एक एएसआई शहीद हो गया। उधर, नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इसमें एक नक्सली के मारे जाने की खबर है जबकि एक को जीवित पकड़ लिया गया है। घटनास्थल से काफी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। 

राज्य के कांकेर जिले में रविवार को नक्सलियों ने बीएसएफ के गश्ती दल पर आईईडी के जरिये हमला किया। यह दल रविवार सुबह कोयलीबेड़ा इलाके में गश्त के लिए निकला था। इस दौरान नक्सलियों ने उन्हें निशाना बनाते हुए एक के बाद एक 6 ब्लास्ट किए। इसकी चपेट में एक वाहन भी आ गया। घटना के बाद इलाके में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। इस क्षेत्र में 12 नवंबर को पहले चरण के लिए मतदान होना है। 

नक्सल रोधी अभियान के डीआईजी पी. सुंदराज ने बताया कि हमले में बीएसएफ के एएसआई महेंद्र सिंह जख्मी हो गए। उन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर ले जाया गया। जहां उन्हें बचाया नहीं जा सका। सुरक्षा बल सर्च इलाके में ऑपरेशन चला रहे हैं। 

यह भी देखें - छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की वोटिंग के बहिष्कार की धमकी
                  क्रांति के लिए निकले लोग हैं नक्सली, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने दिया यह बयान

उधर, बीजापुर में रविवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक नक्सली को मार गिराया, जबकि एक को जिंदा दबोच लिया। बीजापुर में पिछले कुछ समय में कई बार हमले हुई हैं।  6 नवंबर को ही बीजापुर के उसूर गांव में नक्सलियों ने एक यात्री बस को आग लगा दी थी। इससे पहले 27 अक्टूबर को बीजापुर में नक्सलियों ने सीआरपीएफ की एक रोड ओपनिंग पार्टी पर हमला किया था। इसमें 4 जवान शहीद हुए थे। 

बीजापुर में माओवादियों ने पर्चे फेंक और दीवारों पर नारे लिख कर लोगों को चुनाव का बहिष्कार करने की धमकी दी है। नक्सलियों ने लिखा है कि जो लोग वोट मांगने आते हैं, उन्हें मार भगाओ। माओवादी संगठन दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी ये नारे चस्पा किए हैं। 
 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण