पंजाब नेशनल बैंक के हजारो करोड़ रुपए लेकर फरार हुआ हीरा व्यापारी नीरव मोदी जल्दी ही गिरफ्तार किया जा सकता है। उसके खिलाफ लंदन की वेस्टमिंस्टर अदालत ने गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है। इसके बाद उसे कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है।
भगोड़ा घोषित हीरा व्यापारी नीरव मोदी जल्दी ही सलाखों के पीछे आएगा। उसके उपर लंदन में शिकंजा कसता जा रहा है। वहां की वेस्टमिंस्टर अदालत ने उसकी गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है।
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में नीरव मोदी का प्रत्यर्पण कराने के लिए ईडी ने अनुरोध किया था। जिसके जवाब में वेस्टमिंस्टर अदालत ने उसकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है।
इस वारंट के बाद नीरव मोदी को लंदन मेट्रोपोलिटन पुलिस गिरफ्तार कर सकती है।
बताया जा रहा है कि नीरव मोदी के खिलाफ वारंट कुछ दिनों पहले जारी किया गया था। लेकिन प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) को इसकी सूचना बाद में दी गई।
London court issues arrest warrant against Nirav Modi
Read Story | https://t.co/v3HfNTGLL9 pic.twitter.com/kEYrU0UouX
अब आगे की प्रक्रिया में नीरव मोदी को गिरफ्तार करके अदालत के सामने पेश किया जाएगा। इसके बाद उसे भारत लाने के लिए प्रत्यर्पण की कानूनी कार्यवाही शुरु की जाएगी।
भारत ने नीरव मोदी की गिरफ्तारी के लिए लंबी कवायद की थी। इसी लिए सीबीआई ने भी इंटरपोल और ब्रिटिश अधिकारियों से संपर्क करके नीरव मोदी के रेड कॉर्नर नोटिस पर तुरंत कार्रवाई की मांग की थी।
यह भी पढ़िए- नीरव मोदी पर कब कसा था भारतीय एजेन्सियों ने शिकंजा
भारतीय जांच एजेंसियां काफी वक्त से नीरव मोदी का प्रत्यर्पण कराने की कोशिश कर रही हैं। पिछले साल अगस्त में ही इंग्लैण्ड के सामने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की मांग रखी गई थी।
हालांकि नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण में अभी वक्त लग सकता है। क्योंकि गिरफ्तारी किए जाने के बाद उसे अदालत के सामने पेश किया जाएगा। जहां पर वह जमानत लेने की कोशिश करेगा।
यह भी पढ़िए-- इंग्लैण्ड में राजनैतिक शरण लेने की फिराक में है नीरव
अभी कुछ ही दिनों पहले इंग्लैण्ड के एक अखबार टेलीग्राफ ने लंदन की सड़कों पर आजादी से घूमते नीरव मोदी का वीडियो जारी किया था। अखबार की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि लंदन में नीरव ने अपना हीरों का कारोबार फिर से शुरु कर दिया है।
यह भी देखें- महाराष्ट्र में किस तरह गिराया गया नीरव मोदी का बंगला
बैंक का 13 हजार करोड़ रुपया लेकर भागे नीरव मोदी के ख़िलाफ़ रेड कॉर्नर नोटिस जारी है। प्रवर्तन निदेशालय ने 15 फ़रवरी, 2018 को पीएमएलए के प्रावधानों के तहत नीरव मोदी और अन्य के ख़िलाफ़ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था।
यह भी पढ़िए- नीरव मोदी की संपत्ति थाईलैण्ड में सीज
नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी ने पंजाब नेशनल बैंक के कुछ बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर लगभग 13 हजार करोड़ का घोटाला किया था।
यह भी पढ़ें- दुबई में जब्त हुई नीरव मोदी की संपत्ति