पीएम के सोशल मीडिया छोड़ने की इच्छा के बाद ट्रेंड करने लगा 'नो सर'

By Team MyNationFirst Published Mar 3, 2020, 12:13 PM IST
Highlights

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की शाम को एक ट्विट किया जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया को अलविदा कहने की इच्छा जताई है। उनके इस ट्विट को महज एक घंटे के दौरान 26,000 से अधिक बार रीट्वीट किया गया था, लगभग हर सेकंड में लोगों के कमेंट्स आए। उनके ज्यादातर चाहने वालों का कहना है कि पीएम को सोशल मीडिया को अलविदा नहीं कहना चाहिए।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक ट्विट कर इच्छा जताई कि वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म को छोड़ना चाहते हैं। हालांकि पीएम  मोदी ने इसका ऐलान नहीं किया है। लेकिन उनकी इच्छा के बाद ट्विटर पर 'नो सर' ट्रेंड करने लगा है। वहीं राजनैतिक दलों से भी तरह तरह की प्रतिक्रिया आ रही है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की शाम को एक ट्विट किया जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया को अलविदा कहने की इच्छा जताई है। उनके इस ट्विट को महज एक घंटे के दौरान 26,000 से अधिक बार रीट्वीट किया गया था, लगभग हर सेकंड में लोगों के कमेंट्स आए। उनके ज्यादातर चाहने वालों का कहना है कि पीएम को सोशल मीडिया को अलविदा नहीं कहना चाहिए। उनके चाहने वालों ने उनसे आग्रह किया कि वे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को न छोड़ें और इसके बाद ट्विटर पर 'नो सर' ट्रेंड कर रहा है।

पीएम मोदी ने जो ट्विट किया है उसमें लिखा है कि वह इस रविवार को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को छोड़ने की सोच रहे हैं। पीएम के एक ट्विट पर एक यूजर ने लिखा है कि दुनिया भर के लोग आपको बहुत प्यार करते हैं। आप चाहें तो सोशल मीडिया से एक छोटा सा ब्रेक ले सकते हैं, लेकिन #NoSir हम आपसे रिक्वेस्ट कर रहे हैं। वहीं दूसरे ने लिखा है कि "नहीं साहब .. हम जानते हैं कि आप सोशल मीडिया के दुरुपयोग से परेशान हैं, लेकिन हमें आपकी जरूरत है।"

पीएम मोदी के इस ट्विट के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि वह सोशल मीडिया के अलावा कछ और भी छोड़ सकते है।  वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी उन्हें सोशल मीडिया को लेकर सलाह दी है। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने अपने ट्विट के जरिए सबको चौंका दिया था कि वह सोशल मीडिया को छोड़ने की सोच रहे हैं।

click me!