कांग्रेस नेता फिरोज खान हमेशा मुझे आधी रात को बेंगलुरु में अपने होटल के कमरे में बुलाता था। लेकिन मैं उसके बुलावे को नजरअंदाज या मना कर देती थी-पीड़िता की एफआईआर का हिस्सा
नई दिल्ली- कांग्रेस पार्टी के दामन पर फिर से यौन उत्पीड़न के छींटे लगे हैं। इस बार आरोप लगा है कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेन्ट्स यूनियन ऑफ इंडिया यानी एनएसयूआई के अध्यक्ष फिरोज खान पर, जिनके खिलाफ नई दिल्ली के पार्लियामेन्ट स्ट्रीट थाने में उनकी पूर्व सहयोगी ने शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़िता ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जाहिर की है और दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।
पुलिस सूत्रों ने भी इसकी पुष्टि की है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने माय नेशन को बताया है, कि उन्हें लिखित शिकायत मिल गई है, पुलिस फिलहाल जांच कर रही है और जिले के डीसीपी के निर्देश पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
माय नेशन ने इस मामले में डीसीपी वर्मा मधुर वर्मा से उनका बयान जानना चाहा, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। हमने उनके सेलफोन पर मैसेज छोड़ दिया है।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है, कि ‘मैं अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा महसूस कर रही हूं, क्योंकि जम्मू कश्मीर के रहने वाला फिरोज खान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई का राष्ट्रीय अध्यक्ष है’।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में पूरी कहानी बताई है, ‘आरोपी हमेशा मुझे गलत समय पर बेंगलुरु में अपने होटल के कमरे में बुलाता था। खास तौर पर आधी रात को, लेकिन मैं अक्सर उसके बुलावे को नजरअंदाज कर देती थी या मना कर देती थी। लेकिन वह मुझे लगातार होटल के कमरे में बुलाता रहा’।
शिकायतकर्ता ने अपने और आरोपी फिरोज के बीच की बातचीत का ह्वाट्सएप्प स्क्रीनशॉट भी उपलब्ध कराया है।
‘मैनें इस मामले में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में भी शिकायत की, उन्होंने इसके लिए एक कमिटी भी बनाई, लेकिन यह सिर्फ आरोपी को बचाने कवायद मे लगी रही और कोई कार्रवाई नहीं की। मैं इस मामले को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के पास भी गई। लेकिन उन्होंने कार्रवाई होने तक इंतजार करने के लिए कहा। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जबकि मुझे शिकायत दर्ज कराए हुए 80 दिन हो चुके हैं। मैने 12 जून को शिकायत की थी’।
शिकायतकर्ता ने आगे कहा, ‘मैं मानसिक तनाव झेल रही हूं और फिरोज खान से अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंतित हूं, क्योंकि वह मुझे या मेरे परिवार को शारीरिक, मानसिक या किसी भी दूसरे तरीके से क्षति पहुंचा सकता है’
‘मै आपसे प्रार्थना करती हूं, कि इस मामले का संज्ञान लिया जाए और मुझे सुरक्षा प्रदान की जाए। यदि मुझे मेरी बहन या मेरे परिवार के किसी भी सदस्य को किसी तरह की हानि होती है, तो इसका जिम्मेदार फिरोज खान को माना जाए।’ पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह सब बातें कही हैं।
इससे पहले भी कांग्रेस के सोशल मीडिया कार्यालय में यौन शोषण की घटना सामने आई थी, जिसका खुलासा भी माय नेशन ने किया था। उस मामले में भी आरोपी ने कांग्रेस आलाकमान पर आरोपी का बचाव करने का आरोप लगाया था।
कांग्रेस सोशल मीडिया कार्यालय में पहले हुई यौन शोषण की घटना की खबर- https://hindi.mynation.com/news/rahul-gandhi-let-me-down-says-victim-of-congress-sexgate-pbfll9