जन्मदिन पर मां का आर्शीवाद लेने गुजरात पहुंचे पीएम मोदी, मां नर्मदा की करेंगे पूजा अर्चना

Published : Sep 17, 2019, 09:10 AM IST
जन्मदिन पर मां का आर्शीवाद लेने गुजरात पहुंचे पीएम मोदी, मां नर्मदा की करेंगे पूजा अर्चना

सार

पीएम मोदी थोड़ी देर में सरदार सरोवर डैम का भी दौरा करेंगे। हालांकि थोड़ी देर पहले उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट में सरदार सरोवर डैम के हवाई निरीक्षण की एक वीडियो को पोस्ट कियया है। इसके बाद पीएम मोदी दोपहर में अपनी मां से आर्शीवाद लेने जाएंगे। गौरतलब है कि गुजरात सरकार सरदार सरोवर डैम में 'नमामि देवी नर्मदे' का भव्य कार्यक्रम आयोजित कर रही है। 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। हर साल की तरह वह इस बार भी अपना जन्मदिन अपनी मां का आर्शीवाद लेकर मनाएंगे। इसके लिए पीएम मोदी कल रात को ही गुजरात पहुंच चुके हैं। वह दिन में अपनी मां से मिलेंगे। लेकिन पीएम मोदी अभी गुजरात के केवडिया पहुंच गए हैं। जहां मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने और उनके मंत्रियों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी केवडिया में चल रहे विकास कार्यो का भी जाएजा लेंगे।

पीएम मोदी थोड़ी देर में सरदार सरोवर डैम का भी दौरा करेंगे। हालांकि थोड़ी देर पहले उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट में सरदार सरोवर डैम के हवाई निरीक्षण की एक वीडियो को पोस्ट कियया है। इसके बाद पीएम मोदी दोपहर में अपनी मां से आर्शीवाद लेने जाएंगे। गौरतलब है कि गुजरात सरकार सरदार सरोवर डैम में 'नमामि देवी नर्मदे' का भव्य कार्यक्रम आयोजित कर रही है।

यहां पर पीएम मोदी नर्मदा नदी और डैम की पूजा-अर्चना कर महाआरती करेंगे। असल में ये डैम पहली बारर  पानी से लबालब भरा हुआ है। जिससे राज्य के किसानों को सिंचाई में काफी लाभ मिलेगा। कल इस डैम में पानी का स्तर 138.68 तक पहुंच गया था और पांच साल पहले ही इस डैम की ऊंचाई को बढ़ाया गया था।

पीएम मोदी के आगमन के मौके पर समूचे बांध को बिजली के रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया है। असल में गुजरात सरकार ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर उन्हें पानी से भरे हुए डैम को भेंट करने का फैसला किया था। क्योंकि जब नरेन्द्र मोदी पहली बार पीएम बने थे तो उन्होंने इस डैम की ऊंचाई को बढ़ाने की अनुमति दी थी। पीएम मोदी कल रात को ही अहमदाबाद पहुंच गए थे जहां एयरपोर्ट पर उनका स्वागत राज्यपाल और मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों ने किया।  आज दोपहर बाद पीएम मोदी दिल्ली वापस लौट आएंगे।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली