कैब में बैठी महिला के सामने ‘ब्लू फिल्म’ देख ओला ड्राइवर करने लगा गंदा काम

Published : Sep 09, 2018, 12:50 AM IST
कैब में बैठी महिला के सामने ‘ब्लू फिल्म’ देख ओला ड्राइवर करने लगा गंदा काम

सार

बेंगलुरु में ओला ड्राइवर की शर्मसार करने वाली हरकत सामने आई है। कैब ड्राइवर ने सफर के दौरान ही पॉर्न देखना शुरू कर दिया। कैब में 22 साल की एक महिला सवार थी।

आरोपों के मुताबिक हैरान करने वाली इस घटना को येलाहांका न्यू टाउन से जेपी नगर के सफर के दौरान अंजाम दिया गया। पीड़ित साल की महिला का आरोप है कि “जब वह कैब में बैठी तो कैब ड्राइवर ने मोबाइल में पॉर्न विडियो लगाकर हस्तमैथुनकरना शुरू कर दिया”।


महिला की शिकायत पर कबन पार्क पुलिस ने यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित महिला प्राइवेट कंपनी में काम करती है वहीं ड्राइवर की पहचान देव समोलिया के रूप में हुई है, जो KA-53, C-9192 रजिस्ट्रेशन नंबर की गाड़ी चला रहा था। 


मामले में ओला की तरफ से सफाई देते हुए कहा गया है कि, 'ड्राइवर को ओला नेटवर्क से हटा दिया गया है। ग्रुप पीड़ित महिला के साथ खड़ा हैं और पुलिस की जांच में हर संभव किया जाएगा”।
पुलिस को दी गई शियाकायत में महिला ने बताया है कि “उसने सुबह 6:28 पर जेपी नगर जाने के लिए कैब बुक की। बाद में उसने देखा कि ड्राइवर उसे शीशे में देखकर घूर रहा है। इसके बाद ड्राइवर फोन में पॉर्न चलाने लगा, ये सारी हरकतें वो मुझे देखकर कर रहा था”। 


महिला ने बताया कि पोर्न देखने के बाद ड्राइवर ने हस्तमैथुन भी किया। इस बीच महिला उससे लगातार गाड़ी रोकने के लिए कहती रही लेकिन उसने गाड़ी नहीं रोकी और उसी हालत में डेस्टिनेशन तक ले जाने की जिद करता रहा, वो किसी भी तरह कस्तूरबा रोड पर उतरेन में कामयाब हो सकी।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली