mynation_hindi

PM मोदी के नाम नया रिकॉर्ड, यूट्यूब पर किया ये कीर्तिमान

Anshika Tiwari |  
Published : Dec 26, 2023, 04:54 PM ISTUpdated : Dec 26, 2023, 04:58 PM IST
PM मोदी के नाम नया रिकॉर्ड, यूट्यूब पर किया ये कीर्तिमान

सार

PM Modi Latest News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के साथ दुनिया भर में अलग पहचान रखते हैं यह बात तो उसे सब जानते हैं लेकिन 2023 के खत्म होते-होते पीएम मोदी के नाम एक और रिकॉर्ड हो गया है दरअसल प्रधानमंत्री के यूट्यूब चैनल पर 20 मिलियन यानी 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स हो गए हैं। ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले नेता हैं।  

नेशनल डेस्क। पीएम मोदी की पॉपुलैरिटी दुनिया भर में किसी से छिपी नहीं है। विदेशी नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी लोकप्रिय है इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा बरकरार है। एक तरफ वे दुनिया भर के कई नेताओं को प्रसिद्धि के मामले में पीछे छोड़ चुके हैं तो दूसरी ओर अब उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर भी सब्सक्राइबर्स के मामले में मील का पत्थर साबित किया है। बता दें की पीएम मोदी के चैनल पर 20 मिलियन यानी 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स हो गए हैं।  ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले नेता है।

 

पीएम मोदी के चैनल में अरबों में व्यूज

इतना ही नहीं पीएम मोदी के सब्सक्राइबर्स पूरे होने के साथ ही उनके चैनल पर व्यूज भी लाखों करोड़ों में नहीं बल्कि अरबों में आते हैं‌। वह सब्सक्राइबर्स के साथ वीडियो व्यूज और क्वालिटी के मामले में भी दुनिया भर के शेष नेताओं में पहले नंबर पर है। उनका चैनल भारत और वैश्विक स्तर पर मौजूद शीर्ष नेताओं के यूट्यूब चैनलों से बहुत ज्यादा आगे निकल गया है। 

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव-रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह...उधर स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा-हिंदू एक धोखा, क्या होगा असर?

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे