भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने इतिहास रचकर अपना बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। महिला सिंगल्स के फाइनल में सिंधु ने जापानी खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा को एकतरफा मुकाबले में हराते हुए गोल्ड मेडल जीता है। वह इस टूर्नमेंट का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। इस जीत के लिए सिंधु को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बधाई दी है।
नई दिल्ली। भारत की पीवी सिंधु ने एक बड़ी छलांग लगाई है। बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप ने पीवी सिंधु ने गोल्ड मेडल जीता है और वह इस मेडल को जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। सिंधु ने फाइनल में नोजोमी ओकुहारा को हराया। इससे पहले सिंधु सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं। सिंधु ने ये मेडल एक तरह से अपनी मां को गिफ्ट दिया है क्योंकि रविवार को सिंधु की मां का जन्मदिन था। सिंधु की इस जीत के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी ने पेरिस से उन्हें बधाई दी है।
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने इतिहास रचकर अपना बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। महिला सिंगल्स के फाइनल में सिंधु ने जापानी खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा को एकतरफा मुकाबले में हराते हुए गोल्ड मेडल जीता है। वह इस टूर्नमेंट का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। इस जीत के लिए सिंधु को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बधाई दी है।
असल में स्विट्जरलैंड के बासेल में 38 मिनट तक चले इस खिताबी मुकाबले में वर्ल्ड पांचवे नंबर की सिंधु ने नोजामी ओकुहारा को 21-7 और 21-7 से हराकर इस मैच में जीत दर्ज की। सिंधु ने इसके जरिए 2017 के टूर्नामेंट में ओकुहारा से मिली हार का बदला भी ले लिया।
यह सिंधु का पांचवा गोल्ड मेडल है और इस वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहला गोल्ड मेडल है। गौरतलब है कि सिंधु ने ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट यह शटलर इससे पहले 2017 और 2018 में सिल्वर और 2013 व 2014 में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं।
सिंधु की इस ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी ने सिंधु को बधाई देते हुए ट्वीट के जरिए संदेश दिया है कि करिश्माई प्रतिभा की धनी पीवी सिंधु ने भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया है। इस वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर उन्हें बधाई। पीवी सिंधु की सफलता खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।