Rajasthan Election 2023: कांग्रेस-बीजेपी ही नहीं इन दलों के भी प्रत्याशी, जानें किस दल के कितने प्रत्याशी?

By Rajkumar UpadhyayaFirst Published Nov 11, 2023, 3:51 PM IST
Highlights

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में 2600 से ज्यादा नेताओं ने नामांकन दाखिल किया था। अब 1875 नेता चुनावी दंगल में बचे हैं, जो कांग्रेस-बीजेपी के अलावा अन्य सियासी दलों के चुनाच चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे हैं।

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में 2600 से ज्यादा नेताओं ने नामांकन दाखिल किया था। अब 1875 नेता चुनावी दंगल में बचे हैं, जो कांग्रेस-बीजेपी के अलावा अन्य सियासी दलों के चुनाच चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे हैं। इन राजनीतिक दलों में से कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने पहली बार राजस्थान चुनाव में प्रत्याशी उतारे हैं। लगभग 700 प्रत्याशी निर्दल हैं। 

इन दलों ने भी राजस्थान चुनाव में उतारे प्रत्याशी

राजस्थान इलेक्शन में दो प्रमुख राष्ट्रीय दलों के अलावा आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, बसपा, एआईएमआईएम, भारतीय ट्राइबल पार्टी, आजाद समाज पार्टी और शिवसेना शामिल हैं। इन दलों ने प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों पर 1 से लेकर 185 प्रत्याशी तक मैदान में उतारे हैं। बीजेपी ने सभी सीटों और कांग्रेस ने 199 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं। भरतपुर सीट पर कांग्रेस ने रालोपा से गठबंधन किया है। इस सीट पर डॉ. सुभाष गर्ग प्रत्याशी हैं।

बसपा 185 सीटों पर लड़ रही चुनाव

राजस्थान चुनाव में बसपा ने 185 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। इनमें से दो सीटों पर घोषित प्रत्याशी दूसरे दल में चले गए। अन्य दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। बसपा ने उन्हें निष्कासित भी कर दिया। आम आदमी पार्टी ने 58 और आजाद पार्टी ने 47 प्रत्याशियों को टिकट दिया है। आरएलपी ने 78 उम्मीदवार खड़े किए हैं। भारतीय ट्राइबल पार्टी के सिंबल पर भी 58 प्रत्याशी चुनाव मैदान मे हैं। शिवसेना और भारतीय आदिवासी पार्टी ने एक-एक, जबकि एआईएमआईएम ने 20 से ज्यादा सीटों पर प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने का मौका दिया है।

ये भी पढें-बिग बॉस विनर एलविश यादव पर फिर संकट: जयपुर लैब के रिजल्ट के बाद शुरू होगी आगे की जांच

click me!