Rajasthan News: गृह प्रवेश की तैयारी कर रहा था दंपति, फिर हुआ कुछ ऐसा की दहल गया परिवार

By Anshika Tiwari  |  First Published Dec 15, 2023, 4:41 PM IST

Rajasthan Latest News: राजस्थान के अलवर जिले में एक दंपति की मौत ने सबको चौंका दिया है । जहां पति की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी , इसकी सूचना कुछ मिनट के बाद जब पत्नी को मिली तो उसे भी हार्ट अटैक गया और उसकी भी मौत हो गई। चंद पलों में दंपति के मौत से परिवारवालों को बड़ा झटका लगा है। 

नेशनल डेस्क। इंसान घर बनाने के लिए जिंदगी की सारी जमा-पूंजा लगा देता है ताकि रोटी हो या ना हो लेकिन सिर ढकने के लिए छत जरूर हो। पर कभी-कभी भगवान को कुछ और ही मंजूर होता है। राजस्थान के अलवर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां अलवर जिले में एक दंपति की मौत ने हर किसी को हिलाकर कर रख दिया। गोपाल कृष्ण नाम के शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। जब ये बात उनकी पत्नी को पता चली तो वह ये सदमा सहन नहीं कर पाईं और बेसुध हो गईं। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया गया पत्नी की भी मौत हार्ट अटैक से हुई। दंपति कुछ समय पहले ही सरकारी नौकरी से रिटायर हुए थे। दोनों ने जिंदगीभर की जमा-पूंजी से घर बनवाया था लेकिन गृहप्रवेश से एक दिन पहले दोनों की मौत हो गई। 

गृहप्रवेश से 1 दिन पहले दंपति की मौत

जानकारी के अनुसार  62 साल के गोपाल कृष्ण मखीजा अलवर शहर के हसन खान मेवात नगर में पत्नी संग रहते थे। वह सरकारी विभाग में बाबू और पत्नी सरोज देवी सरकारी टीचर थी। दंपति ने हाल ही में कॉलोनी के नजदीक ही एक जमीन ली थी और इस जमीन पर गृह निर्माण का काम चल रहा था।  आज इस मकान का उद्घाटन था। गोपाल कृष्ण गृह प्रवेश का सामान लेने ही बाहर गए थे,लेकिन वापस आते वक्त उनकी तबियत बिगड़ गई और वह बस में बेहोश हो गए। जहां से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। परिवार को फोन के जरिए इसकी जानकारी दी गई।  परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंचे।  इस दौरान गोपाल कृष्ण की पत्नी सरोज मखीजा को भी हार्ट अटैक आया । उन्हें भी अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक सरोज ने भी दम तोड़ दिया था।

कुछ पलों में बिखर गया परिवार

जो परिवार नए घर में गृह प्रवेश की तैयारी कर रहा था। वहां अब कोहराम मचा गया। इस घटना से पूरा परिवार स्तब्ध है की अचानक इस तरह से कुछ ही पल में दंपति की जान चली गई । स्थानीय लोगों ने बताया करीब तीन महीने पहले जब सरोज मखीजा रिटायर हुई थी ,तो रिटायर होने के बाद उन्होंने शहर में एक बड़ा आयोजन किया था।  जिसमें परिवार और दोस्त बड़ी संख्या में शामिल हुए थे । परिवार के सदस्य ने बताया कि करीब 40 साल तक गोपाल कृष्ण ने सरकारी विभागों में सेवाएं दी, जबकि उनकी पत्नी सरोज 30 साल से सरकारी शिक्षक थी

ये भी पढ़ें-संसद की सुरक्षा में चूक मामला: आरोपी ललित झा ने किया सरेंडर, घटना का मास्टर माइंड बता रही पुलिस
 

click me!