सीमा हैदर पर चढ़ा हिंदू संस्कृति का रंग, मोदी-योगी को भेजी राखी

सीमा हैदर ने अब पूरी तरह से हिंदू बन गई है। उसने प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह औऱ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई हस्तियों को राखी भेजी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

वायरल डेस्क। पाकिस्तान से अवैध तौर पर प्रेमी से मिलने भारत पहुंची सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वह किसी बयान को लेकर नहीं बल्कि रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर लोगों की जुबान पर है। रक्षाबंधन का पर्व हिंदू धर्म में खास मायने रखता है। इस दिन बहन भाई की कलाई पर राखी बांध उसकी दीर्घायु की कामना करती है। भाई भी बदले में सुरक्षा का वादा करता है और गिफ्ट देता है। सीमा हैदर ने अब पूरी तरह से हिंदू बन गई है। उसने प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह औऱ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई हस्तियों को राखी भेजी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

पीएम मोदी, शाह और योगी को पोस्ट की राखी 

गौरतलब है, सीमा हैदर दो देशो की सरहदें लांघकर चार बच्चों संग भारत आई थी। जिसके बाद से वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। बीते दिनों सीमा ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराते हुए हिंदुस्तान की जय के नारे लगाए थे और पाकिस्तान को मुर्दाबाद कहा था। इसके साथ ही उसने हरियाली तीज का पर्व भी बड़ी धूमधाम से मनाया था। अब एक बार फिर राखी के त्यौहार पर सीमा हैदर ने देश के दिग्गज नेताओ को राखी भेजी है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में सीमा हैदर राखी पैक करते हुए दिखाई दे रही है। आप भी देखिए सीमा हैदर का ये वीडियो

सीमा हैदर ने मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, मोहन भागवत, योगी आदित्यनाथ को राखी भेजी है। की नौटंकी ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रही है, पता नहीं कब खत्म होगी इसकी नौटंकी! pic.twitter.com/rFndSKVjMj

— Aafrin (@Aafrin7866)

सीमा हैदर ने जारी किया वीडियो

सीमा हैदर ने राखी पोस्ट करने के बाद एक वीडियो शूट किया और कहा कि पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कंधों पर देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। उसने रक्षाबंधन के पर्व से पहले राखी पोस्ट की है ताकि वह समय से पहुंच जाए। सीमा को उम्मीद है, रक्षाबंधन के दिन उसके परिवार को राखी मिल जाएगी। इतना ही नहीं सीमा ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को भी राखी भेजी है। आप भी सुनिए इस वीडियो में सीमा क्या कह रही है।

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने पीएम मोदी, अमित शाह, सीएम योगी को भेजी राखी pic.twitter.com/H4W8z495uQ

— ठाkur Ankit Singh (@liveankitknp)

सीमा हैदर पर चढ़ा भारतीय संस्कृति का रंग

 सीमा हैदर को अक्सर, माथे पर सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और बिंदी लगाते देखा गया है। जिसके बाद से उसकी पहचान हिंदू नारी के तौर पर होने लगी है। वहीं भारत के सचिन मीणा के प्यार में दीवानी सीमा अब नोएडा में सचिन के साथ रह रही है। सचिन और सीमा की लवस्टोरी पर फिल्म बन रही है। जिसका थीम सॉन्ग भी लॉन्च हो चुका है। बता दें, पबजी खेलते वक्त दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे। 

अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- किस पर भड़की सीमा हैदर? दे डाली कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी

 

click me!