नेशनल डेस्क। इश्क की खातिर पाकिस्तान की सरहद लांघकर हिंदुस्तान पहुंची सीमा हैदर ऑल टाइम नेशनल सेंसेशन बनी हुई हैं , उनका कुछ करना सोशल मीडिया पर छा जाता है लेकिन सीमा-सचिन की लवस्टोरी पर बयानबाजी भी जारी है। जहां सीमा की पड़ोसन मिथिलेश भाटी का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने दोनों की शादी का विरोध किया था और कई बातें कह डाली थीं। अब उन्हीं बातों प सीमा ने रिएक्ट किया है और कानूनी कार्रवाई की बात की है। 

'लप्पू सा सचिन, वो झींगुर सा लड़का'

दरअसल,सचिन की पड़ोसन और नोएडा के रबूपुरा की रहने वाले मिथिलेश भाटी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि 'लप्पू सा सचिन, वो झींगुर सा लड़का' उससे प्यार करेगी सीमा?'. मिथिलेश का डायलॉग वायरल हो गया कि इस पर मीम्स, रील्स और फनी वीडियो तक बनने लगे। इसके बाद भी मिथिलेश के कई इंटरव्यू भी सामने आए। जिसमें उन्होंने दोनों के प्यार पर सवाल उठाए। 

सीमा हैदर ने किया रिएक्ट

सोशल मीडिया पर छाई मिथिलेश भाभी की बातों पर सीमा हैदर ने रिएक्ट किया है। सीमा का कहना प्यार किसी का रंग-रूप देखकर नहीं किया जाता है। प्यार दिल से होता है और सचिन दिल का बहुत अच्छा है। वह मुझसे सच्चा प्यार करता है। कई तरह की परस्थिति होने के बावजूद भी सचिन मीणा ने मुझको अपना लिया। सचिन से प्यारा मुझे कोई नहीं है लोगों को प्यार का मतलब समझना चाहिए। 

मिथिलेश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी !

सीमा-सचिन के वकील ने मिथिलेश भाटी के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी के लिए बॉडी शेमिंग करना अपराध है। कहा कि मिथिलेश भाटी ने सचिन के बारे में जो अपमानजनक टिप्पणी की है। वहीं लीगल एक्शन की बात पर मिथिलेश ने भी सफाई दी है,मैंने किसी की बॉडी शेमिंग शुरू नहीं की लोग मुझे भी काफी कुछ कह रहे हैं, इसमें अपमान की कोई बात नहीं है। 

भारतीय रंग में रंगी सीमा हैदर

दूसरी तरफ इन सारी उलझनों से अलग सीमा अपने ससुराल में चारों बच्चों के साथ रह रही हैं। 15 अगस्त के मौके पर वह तिरंगा साड़ी पहनकर वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे भी लगाए। सीमा ने देशभक्ति के कई गानों पर रील्स भी शेयर किए हैं। सीमा का कहना है, उसका घर भारत है और वह दोबारा लौटकर पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है। 

ये भी पढ़ें- अंजू के बाद दीपिका को चढ़ा सीमा पार इश्क का खुमार, प्रेमी संग हुई फरार

ये भी पढें- 'हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे और तिरंगा साड़ी, भारतीय रंग में रंगी सीमा हैदर