mynation_hindi

गुड न्यूज: यूपी परिवहन निगम के ड्राइवर-कंडक्टर्स का पारिश्रमिक बढ़ा, 30000 से ज्यादा संविदा कर्मियों को लाभ

Rajkumar Upadhyaya |  
Published : Nov 22, 2023, 10:53 PM IST
गुड न्यूज: यूपी परिवहन निगम के ड्राइवर-कंडक्टर्स का पारिश्रमिक बढ़ा, 30000 से ज्यादा संविदा कर्मियों को लाभ

सार

उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग में संविदा पर काम कर रहे ड्राइवरों- कन्डक्टरों के लिए अच्छी खबर आई है। योगी सरकार ने उनका पारिश्रमिक बढ़ाने का फैसला लिया है। आगामी 1 दिसम्बर से उनके पारिश्रमिक में 14 पैसे प्रति किमी की दर से ज्यादा भुगतान किया जाएगा।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग में संविदा पर काम कर रहे ड्राइवरों- कन्डक्टरों के लिए अच्छी खबर आई है। योगी सरकार ने उनका पारिश्रमिक बढ़ाने का फैसला लिया है। आगामी 1 दिसम्बर से उनके पारिश्रमिक में 14 पैसे प्रति किमी की दर से ज्यादा भुगतान किया जाएगा। इसका फायदा 30 हजार से अधिक ड्राइवरों-कन्डक्टरों को मिलेगा। निगम के एमडी मासूम अली सरवर ने इस सिलसिले में आदेश जारी कर दिया है।

नई दर एक दिसम्बर से लागू

यूपी परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक (कार्मिक) अशोक कुमार के मुताबिक निगम में कार्यरत ड्राइवरों-कन्डक्टरों की पारिश्रमिक दरों को संशोधित किया गया है। उन संविदा कर्मियों को अब तक 1.75 रुपए प्रति किमी की दर से पेमेंट हो रहा था। एक दिसम्बर से उन लोगों को 1.89 रुपए प्रति किमी की दर से भुगतान किया जाएगा। 

किसे मिलेगा लाभ?

पारिश्रमिक की बढ़ी हुई दरों का लाभ नोएडा क्षेत्र की नगरीय बसों व ग्रामीण सेवाओं के संविदा कर्मियों को नहीं मिलेगा। इसके अलावा एनसीआर रिजन में आने वाले कौशाम्बी, साहिबाबाद, लोनी डिपो के बस चालक व कंडक्टर्स इससे बाहर रखे गए हैं। एनसीआर क्षेत्र के अन्तर्गत सभी डिपोज की ग्रामीण सेवाओं में कार्यरत संविदा चालकों, सौनोली, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज बस डिपो के संविदा चालक और उप नगरीय सेवाओं के ड्राइवरों को भी इसका लाभ नहीं मिलेगा। बाकि सभी संविदा ड्राइवर-कन्डक्टर इसका लाभ उठा सकेंगे।

ये भी पढें-क्‍या ये हैं रतन टाटा के बिजनेस इम्पायर के उत्तराधिकारी, जानिए कौन, क्या करते हैं?

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण