mynation_hindi

नसीरुद्दीन शाह और हनुमान पर आजम खान का नया बयान

Published : Dec 24, 2018, 12:42 PM IST
नसीरुद्दीन शाह और हनुमान पर आजम खान का नया बयान

सार

भाजपा नेताओं पर दिया बेहद आपत्तिजनक बयान। हनुमान को मुसलमान बताने वाले भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब पर भी साधा निशाना।   

बुलंदशहर हिंसा को लेकर फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बयान और भगवान हनुमान की जाति को लेकर तेज होती बयानबाजी में अब सपा नेता आजम खान भी शामिल हो गए हैं। 

मुरादाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान आजम खान ने भाजपा के मुस्लिम एमएलसी बुक्कल नवाब द्वारा हनुमान को मुसलमान कहे जाने पर आपत्तिजनक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एमएलसी की दुम देखें। अगर नबाव साहब की दुम है, तो हनुमान जी मुसलमान, दुम नहीं है तो मुसलमान नहीं हैं। कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया से कहा, हमें बजरंग बली से कोई ऐतराज नहीं है। भाजपा को अली से ऐतराज है तो बता देना चाहिए।

यह भी पढ़ें -  तीन ऐसे उदाहरण जिस पर नसीरउद्दीन शाह ‘गायों’ पर बात करने से चूक गए

नसीरुद्दीन शाह के देश में बच्चों को लेकर डर लगने वाले विवादित बयान पर भी आजम ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने ऐसा क्या गलत कह दिया। वह नेता नहीं, फिल्म अभिनेता हैं। सपा नेता ने कहा कि जिसके घर में गैर मुस्लिम बीवी है, जो इतना सेक्युलर है अगर उसने ये कह दिया कि 'मुझको अपने बच्चों के लिए डर लगता है' तो उसे देहद्रोही का सर्टिफिकेट दे दिया गया। 

इससे पहले, उन्होंने जोधा, अकबर और भाजपा नेताओं सहित हिंदू संगठनों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि अकबर ने जोधा को अपने घर में रखकर उसके भाई को सेनापति बना दिया। ये एक सौदा था। जोधा के भाई को ये पद लेकर जोधा का सौदा नहीं करना चाहिए था। यही सौदा भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन, मुख्तार अब्बास नकवी और सुब्रह्मण्यम स्वामी ने भी किया है।

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश