सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ में 8 माओवादी मार गिराए

 |  First Published Jul 19, 2018, 10:34 AM IST

 सुबह छह बजे तिमिनार के जंगलों के पास पुसनार के गांव के पास हुई मुठभेड़। बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर पड़ता है यह इलाका

छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित बीजापुर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर हुई मुठभेड़ में  सुरक्षा बलों ने 8 माओवादियों को मार गिराया। इनमें 4 महिलाएं हैं। 

राज्य के डीआईजी (नक्सलरोधी अभियान) पी सुंदरराज ने बताया कि यह मुठभेड़ सुबह छह बजे तिमिनार के जंगलों के पास पुसनार के गांव के पास हुई। यह इलाका बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर पड़ता है। मुठभेड़ तब हुई जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) की संयुक्त टीम माओवाद रोधी अभियान के लिए निकली हुई थी। 

उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दंतेवाड़ा के जंगलों से अपना ऑपरेशन शुरू किया। जब वे सीमा से सटे तिमिनार और पुसनार के जंगलों में कांबिंग कर रहे थे, तो माआवादियों ने उन पर गोलीबारी करने शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। यह इलाका राजधानी रायपुर से 450 किलोमीटर दूर है। 

डीआईजी ने बताया, 'मुठभेड़ दो घंटे तक चली। इसके बाद माओवादी घने जंगलों में भाग गए। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से 8 माओवादियों के शव बरामद किए हैं। इनमें 4 महिलाएं हैं।' मुठभेड़स्थल से दो इंसास राइफलें, दो प्वाइंट 303 राइफल और एक 12 बोर की बंदूक बरामद की गई है। (पीटीआई)

click me!