सुपरस्टार रजनीकांत इस वक़्त उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं। रविवार को रजनीकांत ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। रजनीकांत अयोध्या रामलला दर्शन के लिए भी जा सकते हैं।
लखनऊ. सुपरस्टार रजनीकांत शुक्रवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात किया, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ अपनी फिल्म जेलर देखने लखनऊ के प्लासियो मॉल गए।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिले रजनीकांत
रविवार को रजनीकांत पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने उनके आवास पर गए। पत्रकारों से बात करते हुए अभिनेता रजनीकांत ने कहा की 9 साल पहले मेरी अखिलेश यादव से मुंबई में कार्यक्रम में मुलाकात हुई थी और उसी दिन से हम दोस्त बन गए थे । हमारी फोन पर भी बात होती है। 5 साल पहले जब मैं यहां एक शूट के लिए आया था तब मेरी उनसे मुलाकात नहीं हो पाई थी अब वह यहां पर हैं तो मेरी उनसे मुलाकात हो गयी।
9 साल से दोस्त हैं अखिलेश और रजनीकांत
अखिलेश यादव ने अभिनेता रजनीकांत के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा 'जब दिल मिलते हैं तो लोग गले मिलते हैं। मैसूर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान रजनीकांत जी को पर्दे पर देखकर जितनी खुशी होती थी वह आज भी बरकरार है हम 9 साल पहले व्यक्तिगत रूप से मिले थे और तब से दोस्ती है।
रजनीकांत अभी उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं वह अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए भी जाएंगे।
ये भी पढ़ें
बच्चों के लिए खोला पाठशाला, पुलिसकर्मी 3 साल से बच्चों को दे रहा है मुफ्त शिक्षा...