पुलिस अधिकारी की हत्या के मामले में हिजबुल सदस्य गिरफ्तार

By Team MyNationFirst Published Nov 21, 2018, 9:09 AM IST
Highlights

दिल्ली पुलिस ने जम्मू कश्मीर पुलिस के एक उप-निरीक्षक की हत्या के आरोप में हिजबुल मुजाहिदीन के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। इससे पहले आरोपी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़ा हुआ था।

नई दिल्ली--दिल्ली पुलिस ने जम्मू कश्मीर पुलिस के एक उप-निरीक्षक की हत्या के आरोप में हिजबुल मुजाहिदीन के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। इससे पहले आरोपी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़ा हुआ था।

पुलिस के एक अधिकारियों ने बताया कि आरोपी अंसार उल हक पुलवामा का रहने वाला है और उसने अपनी महिला मित्र के साथ मिल कर उप-निरीक्षक की हत्या की साजिश रची थी। 

 

Special cell(Delhi Police) arrested a Hizb operative Ansar ul Haq for his role in killing of Sub-Inspector Imtiaz Ali Ahmad whose body was found in Pulwama on 28 Oct. Ansar asked his female friend to ask Imtiaz for a lift, who then tipped off Hizb terrorists: DCP Pramod Khushwaha pic.twitter.com/yU2WOY62XJ

— ANI (@ANI)

पुलिस उपायुक्त प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि 28 अक्टूबर को पुलवामा के चेवा कलान क्षेत्र में इम्तियाज अहमद मीर का गोलियों से छलनी शव मिला था। 

उन्होंने बताया कि मीर  सीआईडी के लिए काम करते थे और जब वह कार से अपने घर लौट रहे थे तभी आतंकवादियों ने उन्हें अगवा करके उनकी हत्या कर दी थी।

मीर पर हमले की आशंका को देखते हुए उनके अधिकारियों ने उन्हें गांव नहीं लौटने की सलाह भी दी थी।

दिल्ली पुलिस को आरोपी के ठिकाने के बारे में सुराग मिला था लेकिन वह लगातार ठिकाना बदल रहा था, इसलिए पुलिस की गिरफ्त से बच रहा था। बाद में एक सूचना के आधार पर उसे दिल्ली के आईजीआई टर्मिनल तीन से गिरफ्तार कर लिया गया।
 

click me!