
नेशनल डेस्क। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा है इसके बाद मोदी सरकार को बढ़ ही राहत मिली है। (Article 370 Latest Updates in Hindi) सुप्रीम कोर्ट ने कहा जम्मू कश्मीर भारत का अभिनय हिस्सा है इसलिए इसकी कोई आंतरिक संप्रभुता नहीं है। वहीं अब इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी बयान सामने आया है। पीएम मोदी ने एक्स (ट्विवर) पर ट्वीट करते हुए लिखा कि- नया जम्मू-कश्मीर एकता और मजबूता से भरपूर है। मैं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के भाई-बहनों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपके सपनों को पूरा करने और उन्हें नई उड़ान देने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है।
धारा 370 पर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बातें
जम्मू-कश्मीर से कब हटाई गई धारा 370?
मोदी सरकार ने दूसरे कार्यकाल के दौरान 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को खत्म कर दिया था। इसके साथ ही राज्य को 2 भागों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था। केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 23 याचिकाएं दाखिल हुई थीं। अदालत ने सभी याचिकाओं की एक साथ सुनवाई करते हुई सितंबर में फैसला सुरक्षित रख लिया था। पांच सदस्यीय पीठ में CJI डीवाई चंद्रचूड़,जस्टिस गवई, जस्टिस खन्ना, जस्टिस कौल और जस्टिस्ट सूर्यकांत शामिल थे। कोर्ट ने तीन महीने बाद अब मोदी सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया है।
ये भी पढ़ें- मोदी सरकार के फैसले पर SC की मुहर, धारा 370 पर सुनाया बड़ा फैसला