mynation_hindi

लटकी गिरफ्तारी की तलवार तो बीमार हुए स्वामी जी

Published : Sep 17, 2019, 07:09 AM IST
लटकी गिरफ्तारी की तलवार तो बीमार हुए स्वामी जी

सार

फिलहाल एसआईटी की टीम ने छात्रा के चार साथियों से भी पूछताछ की है।  वहीं कॉलेज के कुछ स्टॉफ को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। एसआईटी ने छात्रा के दोस्तों से फिरौती की रकम को लेकर पूछताछ की है। क्योंकि चिन्मयानंद का आरोप है कि उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था और फिरौती के तौर पर पांच करोड़ रुपये मांगे जा रहे थे।

शाहजहांपुर। छात्रा के रेप और यौन शोषण के आरोपी स्वामी चिन्मयानंद पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। उन्हें किसी भी वक्त गिरफप्तार किया जा सकता है। लिहाजा अब स्वामी जी बीमार हो गए हैं। आरोप लगाने वाली छात्रा ने मैजिस्ट्रेट के सामने धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराए हैं। जिसके बाद रेप की रिपोर्ट उनके खिलाफ कभी भी बढ़ाई जा सकती है। अभी तक चिन्मयानंद को शाहजहांपुर छोड़ने पर प्रतिबंध लगा हुआ है।

वरिष्ठै भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर सुप्रीम कोर्ट के सामने ये मामला आने के बाद कानून का शिकंजा कसने लगा है। सोमवार को ही रेप का आरोप लगाने वाली लॉ छात्रा ने मैजिस्ट्रेट के सामने धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराए हैं। जिसके बाद चिन्मयानंद की मुश्किलें बढ़नी तय हैं। हालांकि अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है।

लेकिन उन्हें कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है। फिलहाल चिन्मयानंद बीमार हो गए हैं और उनके आश्रम में ही उनका इलाज चल रहा है। एसआईटी ने उनके शाहजहांपुर छोड़ने पर रोक लगा रखी है।
अपने बयान में छात्रा ने कहा कि चिन्मयानंद ने एक साल तक उसका यौन शोषण किया है।

जिसके बाद उसने आवाज उठाई। हालांकि अभी तक चिन्मयानंद पर रेप की एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। अब मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराने  के बाद उनके खिलाफ रेप की धारा को बढ़ाकर कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है। फिलहाल एसआईटी की टीम ने छात्रा के चार साथियों से भी पूछताछ की है।  वहीं कॉलेज के कुछ स्टॉफ को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।

एसआईटी ने छात्रा के दोस्तों से फिरौती की रकम को लेकर पूछताछ की है। क्योंकि चिन्मयानंद का आरोप है कि उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था और फिरौती के तौर पर पांच करोड़ रुपये मांगे जा रहे थे।गौरतलब है कि  रेप का आरोप लगाने वाले छात्रा का दावा  है कि उनका नहाते वक्तत विडियो बनाया गया और इसके  बाद उसके  बाद उसे ब्लैकमेल कर उसका यौन शोषण किया गया। छात्रा ने 43  वीडियो क्लिप भी एसआईटी को सौंपे हैं।

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे