तेलंगाना में एयरफोर्स का ट्रेनिंग विमान क्रैश, 2 पायलटों की दर्दनाक मौत

Anshika Tiwari |  
Published : Dec 04, 2023, 11:31 AM ISTUpdated : Dec 04, 2023, 12:00 PM IST
तेलंगाना में एयरफोर्स का ट्रेनिंग विमान क्रैश, 2 पायलटों की दर्दनाक मौत

सार

तेलंगाना में एयरफोर्स का ट्रेनिंग विमान हादसे का शिकार हो गया। जिसमें दो पायलटों की मौत हो गई। 

नेशनल डेस्क। तेलंगाना में एयरफोर्स का ट्रेनिंग विमान हादसे का शिकार हो गया। जिसमें दो पायलट की मृत्यू हो गई। भारतीय वायुसेना ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ये हादसा सोमवार सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर हुआ। मामले की जांच की जा रही है। वहीं इंडियन एयरफोर्स ने भी घटना की पुष्टि की है। 

 

PC7MK II विमान हादसे का शिकार

एयरफोर्स ने जानकारी देते हुए बताया कि रोज की तरह आज भी रूटीन ट्रनिंग के दौरान PC7MK II दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में दो पायलट सवार थे। जिनकी मौत हो गई। हालांकि गनीमत रही किसी नागरिक की जान नहीं गई। हादसा डिंडीगुल में एयरफोर्स एकेडममी में हुआ।

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश चुनाव 2023 की ये है 20 हॉट सीट, जानें 20 हाईप्रोफाइल सीटों के नतीजे

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली