पाकिस्तान परस्त सिद्धू के खिलाफ ट्विटर पर उबाल

By Anshuman Anand  |  First Published Feb 15, 2019, 5:47 PM IST

जहां पूरा देश पुलवामा में हुए आतंकवादी हमलों से दुख में है। वहीं कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू आतंकी हमलों के दोषी पाकिस्तान से बातचीत करने की सलाह दे रहे हैं। उनके इस बयान से लोगों का गुस्सा भड़क गया है। लोग मांग कर रहे हैं कि सिद्धू को कपिल शर्मा के बहुचर्चित कॉमेडी शो से बाहर कर दिया जाए। 

पुलवामा में हुए हमले के बदा चंडीगढ़ में नवजोत सिंह सिद्धू से जब पत्रकारों ने पूछा कि पाकिस्तान की इस हरकत पर आपका क्या कहना है? तो उन्होंने कहा, जो घटना हुई है, वह कायरतापूर्ण है। हम उसकी निंदा करते हैं। आतंकवाद का कोई देश नहीं होता।

देखिए कैसे सिद्धू कर रहे हैं पाकिस्तान का बचाव
यानी सिद्धू ने पाकिस्तान को अपनी तरफ से क्लीन चिट दे दी। लेकिन उनकी यह हरकत लोगों को बेहद नागवार गुजरी और ट्विटर पर लोगों ने सिद्धू के खिलाफ कैंपेन शुरु कर दिया।  एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि आप अगर देश का समर्थन नहीं कर सकते तो कम से कम उसे शर्मसार तो मत करिए।

boycott from at least don't humiliate India, if u can't support. Please read what China does to Muslims in their country. We don't want same thing but at least our pride cannot be compromised

— Shaurya Sharma (@Shaurya_Leo)

He must first remove anti national Siddhu from his show before talking any non sense.

— Jagdish (@jagdish56891077)

लोग कह रहे हैं कि जब तक सिद्धू कपिल शर्मा शो के जज रहेंगे तब तक वह यह शो देखेंगे ही नहीं। 

As long as Sidhu is on iam not gonna watch throw him out

— Shweta goswami (@sgshwetagoswam1)

कुछ लोग तो सोनी टीवी से अपील करते हुए नजर आ रहे हैं कि वह सिद्धू को बाहर का रास्ता दिखाए। 

pls shut down the or just remove from the show

— aryan verma (@aryanverma22293)

ट्विटर यूजर सिद्धू को राष्ट्रीय शर्म करार दे रहे हैं। 

He is a shame to this country..must have congratulated his Pakistani friends after this throw this men out of ur show

— Jinkle Rajpurohit (@jinksraj1)

लोग कपिल शर्मा को भी धमकियां दे रहे हैं कि सिद्धू को बाहर करो वरना हम तुम्हारा शो देखना बंद कर देंगे। 

Navjot Sidhdhu should be removed and kicked of from your show immediately.

— narayan0708 (@narayan07081)

एक यूजर लिखते हैं कि यह बेहद शर्मनाक है कि मुख्यधारा का एक राजनेता पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है।

It is shameful that a mainstream politician in India refuses to condemn despite the henious crime committed by these barbarians
Indians shud boycott
Lest Sidhu is thrown out of the show pl take action else ur channel will also b boycotted

— Himanshu (@Himanshu721984)
click me!