mynation_hindi

पाकिस्तान परस्त सिद्धू के खिलाफ ट्विटर पर उबाल

Published : Feb 15, 2019, 05:47 PM IST
पाकिस्तान परस्त सिद्धू के खिलाफ ट्विटर पर उबाल

सार

जहां पूरा देश पुलवामा में हुए आतंकवादी हमलों से दुख में है। वहीं कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू आतंकी हमलों के दोषी पाकिस्तान से बातचीत करने की सलाह दे रहे हैं। उनके इस बयान से लोगों का गुस्सा भड़क गया है। लोग मांग कर रहे हैं कि सिद्धू को कपिल शर्मा के बहुचर्चित कॉमेडी शो से बाहर कर दिया जाए। 

पुलवामा में हुए हमले के बदा चंडीगढ़ में नवजोत सिंह सिद्धू से जब पत्रकारों ने पूछा कि पाकिस्तान की इस हरकत पर आपका क्या कहना है? तो उन्होंने कहा, जो घटना हुई है, वह कायरतापूर्ण है। हम उसकी निंदा करते हैं। आतंकवाद का कोई देश नहीं होता।

देखिए कैसे सिद्धू कर रहे हैं पाकिस्तान का बचाव
यानी सिद्धू ने पाकिस्तान को अपनी तरफ से क्लीन चिट दे दी। लेकिन उनकी यह हरकत लोगों को बेहद नागवार गुजरी और ट्विटर पर लोगों ने सिद्धू के खिलाफ कैंपेन शुरु कर दिया।  एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि आप अगर देश का समर्थन नहीं कर सकते तो कम से कम उसे शर्मसार तो मत करिए।

लोग कह रहे हैं कि जब तक सिद्धू कपिल शर्मा शो के जज रहेंगे तब तक वह यह शो देखेंगे ही नहीं। 

कुछ लोग तो सोनी टीवी से अपील करते हुए नजर आ रहे हैं कि वह सिद्धू को बाहर का रास्ता दिखाए। 

ट्विटर यूजर सिद्धू को राष्ट्रीय शर्म करार दे रहे हैं। 

लोग कपिल शर्मा को भी धमकियां दे रहे हैं कि सिद्धू को बाहर करो वरना हम तुम्हारा शो देखना बंद कर देंगे। 

एक यूजर लिखते हैं कि यह बेहद शर्मनाक है कि मुख्यधारा का एक राजनेता पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है।

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे