कश्मीर में सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन, 18 आतंकी गिरफ्तार

Gursimran Singh |  
Published : Dec 03, 2018, 06:20 PM IST
कश्मीर में सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन, 18 आतंकी गिरफ्तार

सार

तीन अलग-अलग जगह से हुई गिरफ्तारी। आम नागरिकों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के मामलों में लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों से बच रहे थे गिरफ्तार आतंकी। 

आतंकवाद के खिलाफ मिली एक बड़ी कामयाबी में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर सोमवार को दक्षिण कश्मीर के त्राल और पंपोर इलाके से 10 आतंकियों को गिरफ्तार किया। ये सभी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं। गिरफ्तार किए गए सभी आतंकी आम नागरिकों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के मामलों में लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों से बच रहे थे। वहीं देर शाम पुलवामा, तंगमार और श्रीनगर से भी आठ आतंकियों को पकड़ा गया है।

पहले आतंकी ठिकाने को सुरक्षा बलों ने त्राल इलाके से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान यूनिस नबी नाइक, फैयाज अहमद वानी, रियाज अहमद गनई और बिलाल अहमद राथर के रूप में हुई है।

वहीं सुरक्षा बलों ने दूसरा आतंकी ठिकाना पंपोर के खरेव इलाके में ध्वस्त किया। यहां से सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकियों को गिरफ्तार किया। यहां से जावेद अहमद पारे, यासिर बशीर वानी, ताहिर यूसुफ लोन, रफीक अहमद भट्ट, जावेद अहमद खंडे और इमरान नजीर नजर के रूप में हुई।

सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार आतंकियो से भारी मात्रा में डेटोनेटर, बारूद और ग्रेनेड एव आईइडी बनाने वाला सामान भी बरामद किया है।

उधर, देर शाम मिली एक और कामयाबी में पुलिस ने सेना के साथ मिलकर 8 अन्य आतंकियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि ये सभी आतंकी सुरक्षा बलों से हथियार छीनने की साजिश रच रहे थे ताकि कश्मीर में आखिरी सांस लेते आतंकवाद को फिर से जिंदा किया जा सके।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली