आतंकी को पकड़ने के लिए एनआईए के अफसर बने थे सब्जीवाले

By Team MyNationFirst Published Aug 16, 2019, 7:46 AM IST
Highlights

पश्चिम बंगाल में पांच साल पहले बम विस्फोट हुए थे और इसका आरोपी जाहिरुल शेख फरार चल रहा था। शेख देश के अन्य हिस्सों में भी आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था, लेकिन ये पिछले पांच साल से फरार था और जिसको गिरफ्तार करना जरूरी थी। लिहाजा एनआईए ने अपना जाल फैलाया और उन्हें जानकारी मिली थी की शेख इंदौर में है। एनआईए के कई अफसरों ने इस आतंकी का पता लगाने के लिए कोहिनूर कॉलोनी इलाके में ठेले पर सब्जी तक बेची। ताकि आतंकी के ठिकाने का सही पता चल सके और उन पर शक भी न हो। 

भोपाल। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी यानी एनआईए ने दो दिन पहले ही राज्य के इंदौर से एक आतंकी को गिरफ्तार किया। दिलचस्प ये है कि एनआईए के अफसर के अफसरों को इस आतंकी को पकड़ने के लिए सब्जी भी बेचनी पड़ी थी। एनआईए ने इंदौर से पांच से पहले पश्चिम बंगाल में बम विस्फोटों के आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पश्चिम बंगाल में पांच साल पहले बम विस्फोट हुए थे और इसका आरोपी जाहिरुल शेख फरार चल रहा था। शेख देश के अन्य हिस्सों में भी आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था, लेकिन ये पिछले पांच साल से फरार था और जिसको गिरफ्तार करना जरूरी थी।

लिहाजा एनआईए ने अपना जाल फैलाया और उन्हें जानकारी मिली थी की शेख इंदौर में है। एनआईए के कई अफसरों ने इस आतंकी का पता लगाने के लिए कोहिनूर कॉलोनी इलाके में ठेले पर सब्जी तक बेची। ताकि आतंकी के ठिकाने का सही पता चल सके और उन पर शक भी न हो। शेख इसी इलाके में रहता था और पेंटर का काम करता था।

पश्चिम बंगाल के वर्धमान में वर्ष 2014 में हुए बम विस्फोटों में एक आरोपी जाहिरुल शेख भी था। एनआईए को शेख के इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के कोहिनूर कॉलोनी में रहने की खबर मिली थी। जब शेख के ठिकाने की पुष्टि हो गई तो एनआईए के दस्ते ने पुलिस की मदद ली।

एनआईए के अफसर इंदौर मे हैं इसकी जानकारी मध्य प्रदेश के पुलिस के आला अफसरों को भी नहीं थी। गिरफ्तार आतंकी का नाम जाहिरुल उर्फ जाकिर पिता जूद अली शेख निवासी जिला नादिया पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। वह जमात-उल-मुजाहिद मॉड्यूल का सक्रिय सदस्य है। शेख को आतंकियों को विस्फोटक और हथियारों का प्रशिक्षण देने में महारत हासिल है। वह ट्रेनिग कैंप और बम बनाने का प्रशिक्षण ले चुका है।

click me!