जानिए क्यों प्रधानमंत्री बुला रहे हैं अपने घर पर अहम बैठक !

अब से थोड़ी ही देर बाद यानी शाम को चार बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के घर पर एक अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड्गे और सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सीकरी मौजूद रहेंगे। 

सीबीआई के नए प्रमुख के चयन के लिए शाम को चार बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक अहम बैठक बुलाई है।

माना जा रहा है कि इस बैठक में जिसमें सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा से जुड़े विवाद और सीबीआई ने अगले निदेशक के चयन के मसले पर चर्चा होगी। 

इस बैठक में खुद प्रधानमंत्री मोदी होंगे इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट से जस्टिस सीकरी और लोकसभा नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे। 

हालांकि इसी मामले पर कल रात भी चर्चा हुई थी लेकिन कल कोई फैसला नहीं लिया जा सका था। कल बैठक में सीवीसी के तमाम दस्तावेज सौंपे गए जिसके अध्ययन के बाद आज उस मामले पर फैसला लिया जा सकता है। 
 

click me!