जज साहब तलाक चाहिए, क्यों, सजती हूं तो देखते नहीं पति

By Team MyNation  |  First Published Aug 31, 2019, 10:16 AM IST

भोपाल के कटारा हिल्स इलाके में रहने वाली एक महिला ने अपने पति से इसलिए तलाक मांगा है। क्योंकि वह उसे नहीं देखता है। क्योंकि  यूपीएससी की तैयारी कर रहा है और उसका ज्यादा समय पढ़ाई और कोचिंग में बितता है। लिहाजा वह जब सजती सवंरती है तो भी पति उसे नहीं देखता है और नही ही पति उसकी तारीफ करता।

भोपाल। तलाक के भी कई तरह के मामले सामने आते हैं। कोई दहेज के लिए तलाक देता हो तो कोई पत्नी के मोटी होने पर तलाक। लेकिन भोपाल में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पत्नी को पति से तलाक चाहिए। पत्नी का कहना है कि पति पढ़ाई में बिजी रहते हैं और वह सजती संवरती है तो भी पति उसे नहीं देखते हैं। लिहाजा उसे तलाक चाहिए।

भोपाल के कटारा हिल्स इलाके में रहने वाली एक महिला ने अपने पति से इसलिए तलाक मांगा है। क्योंकि वह उसे नहीं देखता है। क्योंकि  यूपीएससी की तैयारी कर रहा है और उसका ज्यादा समय पढ़ाई और कोचिंग में बितता है। लिहाजा वह जब सजती सवंरती है तो भी पति उसे नहीं देखता है और नही ही पति उसकी तारीफ करता।

पत्नी का कहना है कि यूपीएससी की तैयारी में जुटे रहने के कारण पति उसकी तरफ ध्यान नहीं देता। जब ये मामला भोपाल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में काउंसलिंग में पहुंचा तो पत्नी ये शिकायत की। पत्नी का कहना है कि पति कमरा बंद कर तैयारी में ही लगा रहता है। वह इतना खोया रहता है कि कई बार पूरे दिन उन दोनों की बातचीत भी नहीं होती है। 

पत्नी का कहना है कि उसने कई बार पति से शॉपिंग कराने, फिल्म दिखाने और बाहर घूमने के लिए कहा लेकिन उसने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। पत्नी का कहना है कि वह अपने रिश्तेदारों के घर भी नहीं जाता। महिला के अनुसार उसके मायके जाने पर पति उसे फोन भी नहीं करता।

काउंसलर नुरान्निशा खान ने जब पति को काउंसलिंग के लिए बुलाया, तो उसने बताया कि उसने बचपन से ही यूपीएससी को अपना लक्ष्य बनाया हुआ है। वह अपना लक्ष्य हासिल करना चाहता है और ऐसे में उसका ज्यादातर वक्त कोचिंग और पढ़ाई में निकलता है।

हालांकि पति को अपने पति से कोई शिकायत नहीं है। लेकिन उसे लगता है कि उसका वैवाहिक जीवन स्थिर नहीं है। वह नहीं चाहता कि स्थितियां आगे जाकर और बिगड़ें। फिलहाल काउंसलर नुरान्निशा ने इस दंपत्ति को समय दिया है ताकि दोनों इस पर विचार करें और एक दूसरे की भावना को समझे। महिला के अनुसार वह मुंबई की रहने वाली है। उसका कोई रिश्तेदार भोपाल में नहीं है और वह अब अपने एकांकी जीवन से वह तंग आ चुकी है। लिहाजा तलाक चाहती है।
 

click me!