राजस्थान के कोटपूतली इलाके के रहने वाले एक युवक को करीब एक सप्ताह पहले उसकी पत्नी छोड़कर चली गई। इस बात से युवक परेशान था और अपने मासूम बेटे, बेटी और भतीजे के साथ मंदिर में जहर खा लिया। चारो पर जहर का असर हुआ तो बेसुध हो गए।
जयपुर। राजस्थान के कोटपूतली इलाके के रहने वाले एक युवक को करीब एक सप्ताह पहले उसकी पत्नी छोड़कर चली गई। इस बात से युवक परेशान था और अपने मासूम बेटे, बेटी और भतीजे के साथ मंदिर में जहर खा लिया। चारो पर जहर का असर हुआ तो बेसुध हो गए। गनीमत रही कि समय से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। पर युवक की बेटी को नहीं बचाया जा सका।
क्या है मामला?
कोटपूतली इलाके के तुलसीपुरा का रहने वाला कृष्ण पिछले चार-पांच दिनों से काफी ज्यादा परेशान था। वह 7 साल के बेटे वंश, 4 साल की बेटी रुचि और 5 साल के भतीजे विनीत को लेकर मंदिर गया। तीनों बच्चों को जहर खिलाकर खुद भी जहर खा लिया।
लम्बे समय से चल रहा था पत्नी से विवाद
युवक कृष्ण का लंबे समय से अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। उसकी गांव में ही परचून की दुकान है। बीते 21 अक्टूबर को विवाद की वजह से पत्नी उसे छोड़कर चली गई। पुलिस के अनुसार, कृष्ण घटना के पहले तीनों बच्चों को स्कूल से लाने गया पर वापस नहीं लौटा। मंदिर में जहर खाकर पिता को जानकारी दी।
जहर खाने की बात सुनकर पिता हुए बेहोश
पिता ने जब बेटे और बच्चों के जहर खाने की बात सुनी तो वह बेहोश हो गए। होश आने पर ग्रामीणों को पूरी बात बताई। उसके बाद गांव वाले मंदिर पहुंचे और चारो को अस्पताल में एडमिट कराया। हालांकि इलाज के दौरान बेटी रुचि की मौत हो गई। परिवार पर डेढ़ साल पहले ही विपत्तियों का पहाड़ टूटा था। जब कृष्ण के भाई घनश्याम की मौत हो गई थी। इसी वजह से वह अपने भतीजे विनीत को अपने पास ही रखता था।
ये भी पढें- उदयपुर में दो बुजुर्ग महिलाओं के मर्डर से मचा हड़कम्प, क्या है पूरा मामला?...