कुलगाम में आतंकियों ने दो युवकों का अपहरण कर टॉर्चर किया, एक की मौत

By Gursimran SinghFirst Published Aug 9, 2018, 8:54 PM IST
Highlights

आतंकियों ने आरिफ सोफी और मेहराजुद्दीन डार का अपहरण कर लिया था। दोनों को आतंकियों ने बुरी तरह टॉर्चर करने के एक दिन बाद छोड़ दिया था। गंभीर हालत में मिले सोफी को बुधवार को एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने अपहरण के बाद दो युवकों को बुरी तरह मारा पीटा। इनमें से एक युवक की बुधवार देर रात अस्पताल में मौत हो गई।
 
मंगलवार को आतंकियों ने आरिफ सोफी और मेहराजुद्दीन डार का अपहरण कर लिया था। हालांकि दोनों को आतंकियों ने बुरी तरह टॉर्चर करने के एक दिन बाद छोड़ दिया था। गंभीर हालत में मिले सोफी को बुधवार को एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया।
 
पुलिस सूत्रों ने 'माय नेशन' को बताया, आतंकियों ने खुदवानी के मोहम्मद आरिफ सोफी और मिशीपोरा के हावूरा के मेहराजुद्दीन डार को उनके गांवों से अगवा किया था। एक दिन टॉर्चर करने के बाद दोनों को रिहा कर दिया गया।
 
आरिफ सोफी को आतंकियों के टॉर्चर के दौरान कई गंभीर चोटें आई थीं। इसके बाद उसे एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया। लेकिन देर रात उसने दम तोड़ दिया।
 
बारामुला के एसएसपी इम्तियाज हुसैन ने एक ट्वीट के जरिए आतंकियों के इस कृत्य की पुष्टि की है। उन्होंने लिखा, 'बुधवार को कुलगाम में आतंकियों द्वारा टॉर्चर किए गए एक कश्मीर युवक की मौत हो गई। हम मिलकर आतंक के इस दानव को खत्म करेंगे।'
— Imtiyaz Hussain (@hussain_imtiyaz)

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आतंकियों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया गया है।
 
पुंछ में आतंकियों का बड़ा ठिकाना ध्वस्त, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद
 
उधर, पुंछ जिले के साब्जियां सेक्टर में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के एक बड़े ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। यहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है। सुरक्षा बलों ने एक एके-56 राइफल, 3 एके56 मैगजीन, पिनाका राइफल और मैगजीन, 3 चीनी पिस्तौल और उसकी 5 मैगजीन, पाकिस्तान में बनी एक पिस्तौल और उसकी मैगजीन, एक रिवॉल्वर, 4 एके 47 की मैगजीन, एक 47 की 247 राउंड गोलियां और पिस्तौल की 31 राउंड गोलियां बरामद की हैं।
click me!