Bhai Dooj 2023 Date: 14 या 15 नवबंर, कब मनाया जाएगा भाई दूज ? जानिए शुभ मुहूर्त

By Anshika Tiwari  |  First Published Nov 13, 2023, 4:32 PM IST

bhai dooj kab hai 2023:  दिवाली के बाद बहनों को भाई दूज का इतंजार होता है। हालांकि इस बार डेट को लेकर संशय बना हुआ है तो आज हम आपको बताएंगे। भाई दूज कब मनाया जाएगा ?

Bhai Dooj Date and Time: दिवाली के पांच दिवसीय पर्व के आखिरी दिन भाई दूज (bhai dooj kab hai) मनाया जाता है। इसे यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करने के लिए देशभर में ये पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन रक्षाबंधन की तरह राखी नही बल्कि टीका और रक्षा सूत्र के लिए कलावा बांधने का रिवाज है,इस बार भाई दूज कब है इसे लेकर लोगों में संशय है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की भाईदूज कब है और इसका सही मुहूर्त (bhai dooj muhurat 2023) क्या है?

कब मनाया जाएगा भाई दूज ? (bhai dooj kab hai 2023)

हिंदू धर्म में उदया तिथि महत्वपूर्ण मानी जाती है। ऐसे में पंचाग के मुताबिक, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितिया तिथि 14 नवबंर को मंगलवार दोपहर 2 बजकर 36 मिनट से शुरू होगी, ये अगले दिन 15 नवबंर को दोपहर 1.47 बजे तक रहेगी। यानी द्वितिया तिथि का सूर्योदय बुधवार 15 नवबंर को होगा। इसलिए इस दिन भाई दूज का पर्व मनाया जाएगा। 

भाई दूज का शुभ मुहूर्त क्या है ? (bhai dooj timing 2023) 

अगर आप शुभ मुहूर्त को लेकर आसमंजस्य की स्थिति में हैं तो बता दें, भाई दूज पर तिलक करने का शुभ समय 15 नवंबर को शाम 7 बजकर 16 मिनट से लेकर 8 बजकर 55 मिनट तक रहेगा। इस मुहूर्त में आप भाई को टीका लगाकर उसकी सुख-समृद्धि की कामना कर सकती हैं। 

यहां जानें भाई दूज की पूजा विधि (bhai dooj puja vidh) 

भाई दूज के दिन जल्दी उठकर स्नान करें
स्नान के बाद यमराज को नमस्कार करना न भूलें
शाम को टीका करन से पहले यमराज और यमदूतों की पूज करें
इसके बाद भाई के माथे पर कुमकुम का तिलक लगाएं और कलावा बांधे
बहन को भाई इच्छानुसार तोहफा दे सकतें है
आखिर में बहन भाई को हाथों से भोजन कराएं ऐसा करने से भाई के जीवन के कष्ट दूर होते हैं। 


 

click me!