बिना पैसों के कैसे करें दान-पुण्य, जानें प्रेमानंद महाराज ने क्या बताया उपाय?

Manish Meharele |  
Published : Aug 13, 2023, 04:49 PM ISTUpdated : Aug 17, 2023, 05:03 PM IST
बिना पैसों के कैसे करें दान-पुण्य, जानें प्रेमानंद महाराज ने क्या बताया उपाय?

सार

Premanand Maharaj of Vrindavan: वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज बातों ही बातों ही लोगों के प्रश्नों का उत्तर सहज भाव से दे देते हैं। यही कारण है प्रतिदिन उनके पास ऐसे अनेक भक्तों की भीड़ उमड़ती है जिनके मन में ईश्वर भक्ति को लेकर कई प्रश्न होते हैं।  

उज्जैन. वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज हमेशा राधा रानी की सेवा में लगे रहते हैं। प्रतिदिन उनके द्वारा लोगों को प्रवचन दिए जाते हैं। इस दौरान कई भक्त ऐसे भी होते हैं, जिनके मन में ईश्वर भक्ति को लेकर या जीवन की अन्य परेशानियों को लेकर कई प्रश्न होते हैं। (Premanand Maharaj of Vrindavan) प्रेमानंद महाराज उन सभी प्रश्नों का उत्तर बड़ी ही सहजता से देते हैं। जानें भक्त द्वारा पूछे गए ऐसे ही एक रोचक प्रश्न और उसके उत्तर के बारे में…

बिना पैसों के कैसे करुं दान?
प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक भक्त उनसे पूछता है कि ‘गुरुजी, मेरे मन में गरीबों की सहायता करने की प्रबल भावना है, लेकिन धन के अभाव में मैं ऐसा कर नहीं पाता। पैसा न होने की स्थिति में भी क्या गरीबों की सहायता की जा सकती है।’

गुरुजी ने कहीं ये बड़ी बात
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘किसी की सहायता करने से बड़ी बात ये है कि आपके मन में इस तरह के भाव आएं। इस तरह के भाव जिन लोगों के मन में आते हैं, उनकी तरक्की जरूर होती है। दान के लिए अधिक धन की आकांक्षा मत करो, लेकिन जो आपके पास है, उसी में से दीन-दुखियों की सहायता करने की कोशिश करो। इसका शुभ फल तुम्हें जरूर प्राप्त होगा।’

गुरुजी ने बताया ये उपाय
प्रेमानंद महाराज ने बताया कि ‘दान के लिए धन की आवश्यकता नहीं होती। यदि आप रोज 4 रोटी खाते हैं तो उसमें से एक पशु-पक्षी के लिए निकाल दीजिए तो ये भी दान की श्रेणी में आ जाएगा। अगर कोई भिझुक आपके दरवाजे पर आ जाए तो अपने स्थान पर उसे भोजन कर दीजिए, आप उस दिन उपवास कर लीजिए। इससे बड़ा कोई दान नहीं है।

ये भी पढ़ें-

किसी को प्रणाम करने से क्या मिलता है? पंडित प्रदीप मिश्रा से जानें इसके फायदे


गौर गोपालदास: दूसरों को सुधारने से पहले खुद से पूछें ये 5 सवाल

 

PREV

Recommended Stories

चैत्र नवरात्रि 2024: दुनियाभर में फेमस साउथ के ये 4 शक्तिपीठ,आप भी करें दर्शन
चैत्र नवरात्र 2024: जहां शिव वहां शक्ति, नवरात्रि पर करें मां ब्रह्मचारिणी के इस मंदिर के दर्शन