Bageshwar Dham of Chhatarpur: छतरपुर वाले बागेश्वर धाम मंदिर के नाम पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा दरबार लगाया जाता है। यहां कई ऐसे किस्से सुनने में आते हैं, जिनके बारे में जानकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं। यहां प्रेत बाधा से पीड़ित अनेक लोग ठीक हुए हैं, ऐसा दावा किया जाता है।
उज्जैन. छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम मंदिर काफी प्रसिद्ध है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) बागेश्वर बाबा के नाम के जाने जाते हैं। ये देश के अलग-अलग स्थानों पर प्रवचन देने जाते हैं। इस दौरान कुछ ऐसे किस्से देखने और सुनने में आते हैं, जिनके बारे में जानकर कोई भी डर सकता है और उसके होश भी उड़ सकते हैं। बागेश्वर दरबार का एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की अपनी आपबीती मीडिया को बता रही है। आगे जानें क्या है ये मामला…
जब अचानक घेर लिया प्रेत बाधा ने
वीडियो में लड़की ने बताया कि ‘कुछ दिन पहले ही मेरा दसवीं का रिजल्ट आया, जिसमें मैं बहुत अच्छे नंबरों से पास हुई थी। इसी खुशी में जब मैं मिठाई खा रही है, तभी अचानक कुछ शारीरिक परेशानियां होने लगी। मुझे मेरे परिवाल वाले तुरंत अस्पताल ले गए। यहां काफी दिनों तक इलाज होने के बाद भी मुझे कुछ फर्क नहीं पड़ा और काफी पैसे भी खर्च हो गए।
मौलाना ने लूटे पैसे
लड़की ने आगे बताया कि ‘डॉक्टरी इलाज से कोई फर्क न पड़ने पर किसी के कहने पर परिजन मुझे किसी मौलाना के पास ले गए। यहां कई लोगों द्वारा मुझे पकड़कर मार-पीट भी की जाती थी। यहां भी किसी तरह का कोई फायदा तो नहीं हुआ, उलटा मौलाना ने लगभग एक लाख रुपए ठग लिए। बाद में परिजनों और मौलाना का विवाद भी हुआ।
फिर आए बागेश्वर धाम
लड़की ने बताया कि ‘फिर किसी ने परिवार वालों को बागेश्वर धाम के बारे में बताया। गुरुजी (पंडित धीरेंद्र शास्त्री) को पहली बार देखते ही लगा कि ये भगवान हैं। जब हमारी अर्जी लगी तो गुरुजी ने हमें बुलाया और कुछ मंत्र बोलें, इसके बाद मेरी तबीयत में सुधार होने लगे। गुरुजी ने भभूति भी दी, जिसे खाने से 8 दिन में पूरा आराम मिल गया। इसके बाद जब हम गुरुजी से मिले तो उन्होंने कहा कि अब तुम्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। इस तरह मैं पहले की तरह ठीक हो गई।’
ये भी पढ़ें-
बागेश्वर दरबार में आया जिन्नों का राजा, बाबा ने कहा- इसकी खोपड़ी तोड़ दो, जानें फिर क्या हुआ?
पत्नी बार-बार क्रोध करें तो क्या करना चाहिए? जानें बागेश्वर बाबा से