गर्मी के सितम से हैं परेशान, टिकट बुक कीजिए और घूम आइए मध्य प्रदेश के 5 हिल स्टेशन

By Kavish Aziz  |  First Published May 11, 2024, 7:29 PM IST

भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए लोग हिल स्टेशन की तरफ रुख कर रहे हैं। मध्य प्रदेश अपनी हरियाली और खूबसूरत हिल स्टेशन की वजह से दुनिया भर में मशहूर है। यहां की सुंदर पहाड़ियां, झरने, झील नेचर लवर को अपनी तरफ अट्रैक्ट करती हैं। 

ट्रेवल डेस्क। गर्मी की छुट्टियां हो चुकी है।   ऐसे में आप फैमिली के साथ मध्य प्रदेश( Places to Visit in Madhya Pradesh)  घूमने का प्लान बना सकते हैं। आपके  ट्रैवल प्लान में मध्य प्रदेश के कई सुंदर हिल स्टेशन शामिल हो सकते हैं। आमतौर पर हिल स्टेशन की बात होती है तो कश्मीर, उत्तराखंड  आंखों के सामने आ जाते हैं लेकिन मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन बहुत शांत और सुंदर हैं इसलिए इस गर्मी मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन को एक्सप्लोर कीजिए .

 

पचमढ़ी हिल स्टेशन (Panchmarhi Hill Station)

मध्य प्रदेश के नर्मदा पुरम जिले में पचमढ़ी हिल स्टेशन (Queen Of Satpura Range) है जो मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा हिल स्टेशन कहा जाता है। इस हिल स्टेशन को सतपुड़ा रेंज की रानी कहा जाता है। यहां आपको देखने के लिए वाइल्डलाइफ, ऐतिहासिक गुफाएं हरियाली, पहाड़, सुंदर झरने और खूबसूरत घाटिया हैं। कहते हैं पचमढ़ी पांडवों की पांच गुफाओं से बना है और पांडवों ने अपने अज्ञातवास के दौरान सबसे ज्यादा समय यहां  बताया था।

 

अमरकंटक  हिल स्टेशन (Amarkantak place of Rivers )

अमरकंटक को नदियों का शहर कहा जाता है। यह मैकल पर्वत श्रेणी की सबसे ऊंची श्रृंखला है। अमरकंटक अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। यहां से लगभग पांच नदियों का उद्गम होता है। अमरकंटक में आप नर्मदा नदी का उद्गम स्थल देख सकते हैं।  इसके अलावा अगर आप मंदिर देखना चाहते हैं तो कारण मंदिर पातालेश्वर मंदिर कलचुरी मंदिर देख सकते हैं। अमरकंटक में दूध धारा प्रताप पर्यटकों के लिए देखने की चीज है क्योंकि इसका पानी दूर से दूध की तरह लगता है।

 

ओंकारेश्वर (Omkareshwar )

ओंकारेश्वर टूरिस्ट स्पॉट के साथ-साथ भगवान शिव के ज्योतिर्लिंगों में से एक है। ओंकारेश्वर में कई ऐसे घाट हैं जहां आप घूम सकते हैं।  इनमें एक अहिल्या घाट जिसके एक तरफ घाट और दूसरी तरफ मंदिर है । ओंकारेश्वर बांध भी बहुत फेमस है जहां पर्यटक मानसून के दिनों मे घूमने जाते हैं। स्थानीय लोगों के लिए यह जगह पिकनिक स्पॉट है।

 

शिवपुरी हिल स्टेशन (Shivpuri Hill Station )

शिवपुरी हिल स्टेशन में सुल्तानगढ़ झरना टूरिस्ट को अट्रैक्ट करता है मानसून में इस जगह की खूबसूरती बढ़ जाती है साथी यहां सनसेट और सनराइज का नजारा बहुत सुंदर होता है। शिवपुरी में संख्या सागर झील काफी मशहूर है क्योंकि इस झील के चारों तरफ हरियाली है कहते हैं कि यह झील अनगिनत चिड़ियों का बसेरा है।

 

मांडू (Mandu Hill Station) 

मांडू मध्य प्रदेश का सबसे खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस कहा जाता है जो विंध्याचल की पहाड़ियों पर स्थित है यहां आप खंड है चट्टान और पहाड़ों का नजारा कर सकते हैं। धार्मिक आस्था रखने वाले यहां नीलकंठ शिव मंदिर के दर्शन करने आते हैं और नीलकंठ महल घूमते हैं। मांडू में 12 प्रवेश द्वार है जिनमें दिल्ली दरवाजा मशहूर है क्योंकि इस मांडू का प्रवेश द्वार कहा जाता है

ये भी पढ़ें

हीट वेव को कहें बाय-बाय, समर वैकेशन में सैर करें पहाड़ो की रा ......

click me!