Places To Visit In Shillong- शिलांग भारत के सुंदर शहरों में से एक है। यहां इतनी हरियाली है कि इसे पूर्व का स्कॉटलैंड कहा जाता है । यहां हरियाली है पहाड़ है झरने है और यह शहर बादलों से घिरा रहता है इसलिए गर्मी में घूमने के लिए शिलांग बेस्ट ऑप्शन है।
ट्रेवल डेस्क। शिलांग भारत के सुंदर शहरों में से एक है जहां आप कुदरत के नजारे नंगी आंखों से देख सकते हैं। यहां सुंदर झरने हैं, हिमालय हैं, पहाड़ों की चोटियां हैं, घास के मैदान है, विदेशी पेड़ है और दिल को सुकून देने वाला दिलकश नजारा जो किसी भी प्रकृति प्रेमी हो पसंद आएगा। शिलांग को झीलों का शहर भी कहते हैं और बादलों का शहर भी कहते हैं (Scotland of East)। चलिए बताते हैं शिलांग में घूमने की पांच मुख्य जगह।
एलीफेंट वॉटरफॉल जो गिरता है तीन लेयर में (Eliphant Waterfall)
वाटरफॉल आपने बहुत देखे होंगे लेकिन एलीफेंट वॉटरफॉल की खासियत जरा अलग है। झरने की तीन परत इसे अलग बनाती है । मानसून के दिनों में यह जगह बहुत सुंदर हो जाती है। झरने के चारों तरफ हरियाली छाई रहती है जिसके कारण नेचर लवर्स इस वॉटरफॉल को बहुत पसंद करते हैं।
शिलांग पीक जहां से दिखता है बांग्लादेश (Shillong Peak)
करीब 1965 मीटर की ऊंचाई के हिस्से को शिलांग पीक कहा जाता है जहां से आप हिमालय के अलावा पड़ोसी देश बांग्लादेश के मैदान भी देख सकते हैं। फोटोग्राफी और प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह हमेशा सेंटर आफ अट्रैक्शन रही है। आमतौर पर यह जगह कोहरे से गिरी रहती है और शिलांग शहर और बांग्लादेश के मैदान का 360 डिग्री विहंगम दृश्य प्रस्तुत करती है।
वार्ड झील (Ward Lake)
अगर आप शिलांग घूमने जा रहे हैं तो वार्ड झील बिल्कुल मिस नहीं करना चाहिए। वैसे तो यह मानव निर्मित झील है और शिलांग के राज भवन के ठीक सामने मौजूद है। यह झील पत्थरों से घिरी हुई है और इसके चारों तरफ सुंदर बगीचे हैं। यहां बोटिंग का आनंद ले सकते हैं और विभिन्न रंगों की मछलियों को भी देख सकते हैं।
लैटलम घाटी (Laitlum Canyons)
लैटलम घाटी शिलांग की सबसे सुंदर जगह है जहां ट्रैक्टर्स एडवेंचर लवर हर साल घूमने जाते हैं। यह घाटी एक शांत जगह है जहां आपको चारों तरफ हरियाली नजर आएगी यहां से आपको बादलों का सुंदर दृश्य दिखाई देगा।
उमियम झील (Umiam Lake)
उमियम झील शिलांग की खूबसूरत जिलो में से एक है जो शंकु धारी पेड़ों और पहाड़ियों से गिरी हुई है। स्थानीय लोगों के लिए ये जगह पिकनिक डेस्टिनेशन भी है। उमियम झील को नदी पर बांध बनाकर बनाया गया है यहां आपको वोटिंग स्काउटिंग जैसी एक्टिविटीज करने का मौका मिल सकता है ।
ये भी पढ़ें