इमरान के पाकिस्तान में जब महिला पत्रकार नहीं सुरक्षित तो आम लोगों की बात ही छोड़िए

By Team MyNationFirst Published Sep 3, 2019, 2:04 PM IST
Highlights

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पूरी दुनिया में कश्मीर और मानवाधिकार की दुहाई देते फिर रहे हैं। लेकिन उनके देश में ना तो महिलाएं सुरक्षित है और ना ही पत्रकार। पाकिस्तान में तानाशाही का आलम यह है कि सरकारी वर्दी में सुरक्षाकर्मी सरेआम महिला पत्रकार को थप्पड़ मारते हुए जलील करतें हैं और उनकी कहीं सुनवाई नहीं होती। 
 

कराची: पाकिस्तान का राजधानी इस्लामाबाद के बाद दूसरे सबसे अहम शहर कराची में एक महिला पत्रकार को वर्दीधारी पाकिस्तानी सुरक्षा बल से सवाल करना महंगा पड़ गया। महिला रिपोर्टर के सवालों से नाराज होकर पाकिस्तान रेंजर के इस जवान ने उस महिला पत्रकार पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। 

This is the state of press freedom in 's even as he wails about human rights in .

Watch how a policeman slaps a female journalist who was questioning him about his involvement in police harrassment of a Karachi neighbourhood. pic.twitter.com/Mg4xyIKrju

— Tarek Fatah (@TarekFatah)

दरअसल यह महिला रिपोर्टर पाकिस्तान के महानगर माने जाने वाले शहर कराची में पुलिस हरासमेन्ट की एक घटना के बारे में सवाल जवाब कर रही थी। लेकिन लोकतांत्रिक तरीके पूछे गए उसके सवालों पर वह सुरक्षा कर्मी भड़क गया। पहले तो उसने महिला पत्रकार को धक्का देकर परे हटाने की कोशिश की। लेकिन जब पत्रकार औऱ उसके कैमरामैन अपने काम में जुटे रहे तो उसने उनकी पिटाई शुरु कर दी। मशहूर पत्रकार तारक फतेह ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए पाकिस्तान में प्रेस की आजादी और मानवाधिकारों की स्थिति पर चिंता जाहिर की है।

पाकिस्तान की बुरी स्थिति पूरी दुनिया के सामने है। वहां लगातार अल्पसंख्यकों, महिलाओं और सच बोलने वालों पर जुल्म ढाया जाता है। अभी हाल ही में वहां एक सिख बेटी का अपहरण किया गया। जिसके बारे में पाकिस्तान झूठ बोला कि उसे वापस लाया गया है। लेकिन उसके इस झूठ पर से भी पर्दा उठ गया क्योकि लड़की के भाई ने पाकिस्तान के झूठ का राज खोल दिया। 

इसके अलावा वहां कई हिंदू लड़कियों का अपहरण करके उनकी मर्जी के खिलाफ शादी कराई गई है। लेकिन इस तरह की घटनाओं पर पाकिस्तान में कोई सुनवाई नहीं होती। 

 

click me!