ट्रंप ने सीनेटर मिट रोमनी के खिलाफ महाभियोग चलाने की मांग की

By Team MyNationFirst Published Oct 6, 2019, 12:38 PM IST
Highlights

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कटु आलोचक एवं रिपब्लिक पार्टी के सीनेटर मिट रोमनी के खिलाफ महाभियोग चलाने की अपील की है।

वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कटु आलोचक एवं रिपब्लिक पार्टी के सीनेटर मिट रोमनी के खिलाफ महाभियोग चलाने की अपील की है।

रोमनी ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप को "धोखेबाज" कहा था और यूक्रेन मुद्दे को संभालने को लेकर उनकी आचोलना की थी।

ट्रंप ने शनिवार को ट्वीट किया, "मैंने सुना है कि उटा के लोगों को लग रहा है कि अंहकारी सीनेटर मिट रोमनी को वोट देकर उन्होंने बड़ी गलती। मैं इससे सहमत हूं! वह एक मूर्ख व्यक्ति हैं। मिट रोमनी के खिलाफ महाभियोग चलाया जाना चाहिये।"

ट्रंप ने एक और ट्वीट किया, "डेमोक्रेट न केवल 2020 के चुनाव में हस्तक्षेप कर रहे हैं, बल्कि 2016 के चुनाव को लेकर भी उन्होंने ऐसा ही प्रयास किया।"

गौरतलब है कि ट्रंप ने चीन और यूक्रेन से पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ जांच का अनुरोध किया था, जिसे लेकर रोमनी ने शुक्रवार को ट्रंप की आलोचना की थी।

रोमनी ने ट्वीट किया था कि चीन और यूक्रेन से बाइडेन के खिलाफ जांच का राष्ट्रपति का अनुरोध गलत और भयावह है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है।)

click me!